नई दिल्ली । जर्मनी में मैगडेबर्ग के क्रिसमस बाजार में भीड़ में अपनी कार घुसा देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया संदिग्ध ‘इस्लाम विरोधी’ था. इस हादसे में पांच लोग मारे गए थे और 200 घायल हुए थे. जर्मन अधिकारी एक 50 वर्षीय सऊदी डॉक्टर की जांच कर रहे हैं जो कार-टक्कर के सिलसिले में लगभग दो दशकों से जर्मनी में रह रहे हैं. जर्मन मीडिया में उसका नाम तालेब ए बताया जा रहा है.
इस घटना का आरोपी तालेब ए. सउदी अरब का मूल निवासी है. हमले का मकसद अभी तक स्पष्ट नहीं है. वहीं पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है. जर्मन बाजार में लोग बड़ी संख्या में क्रिसमस की खरीदारी करने आए हुए थे. उसी दौरान यह भयावह हमला हुआ. वह पेशे से एक डॉक्टर है और 2006 से जर्मनी में रह रहा है.
आरोपी का वायरल हो रहा पुराना बयान
जर्मनी की सरकार ने आरोप लगाया है कि कार से लोगों को रौंदने वाला शख्स इस्लाम विरोधी है. चांसलर ओलाफ स्कोल्ज ने पूर्व पूर्वी जर्मनी के मध्य शहर में पीड़ितों के सम्मान में एक चर्च में सफेद गुलाब चढ़ाते हुए कहा, “इतनी क्रूरता से इतने सारे लोगों को घायल करना और मारना कितना भयानक कृत्य है.”
इस बीच आरोपी का एक पुराना बयान वायरल हो रहा है, जिसमें वह खुद को इस्लाम विरोधी बताता है. जर्मनी के एफएजेड अखबार ने कहा कि उसने 2019 में आरोपी का इंटरव्यू लिया था. आरोपी तालेब ए ने कहा, “मेरे जैसे लोग जिनकी इस्लामी पृष्ठभूमि तो है लेकिन अब आस्तिक नहीं हैं, उन्हें यहां के मुसलमान न तो समझते और न ही उनके लिए सहिष्णुता हैं. मैं इस्लाम का इतिहास का सबसे आक्रामक आलोचक हूं. अगर आप मुझ पर भरोसा नहीं करते हैं, तो अरबों से पूछें.”
बयान में कहा गया, “सउदी अरब जर्मनी के लोगों और पीड़ितों के परिवारों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करता है. हम हिंसा के खिलाफ अपने रुख की पुष्टि करते हैं और शोक में डूबे परिवारों, सरकार और जर्मनी के लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हैं. हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.” घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त काली कार के पास जमीन पर लेटा हुआ दिखाया गया है.
स्थानीय मीडिया के अनुसार यह गाड़ी एक काले रंग की बीएमडब्ल्यू कार है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, यह कार शाम करीब 7:04 बजे बाजार में दहशत मचाती हुई घुसी. पुलिस ने बताया कि कार को रोके जाने से पहले वह बाजार से कम से कम 400 मीटर की दूरी तय कर चुकी थी. हमले के तुरंत बाद मैगडेबर्ग के सिटी हॉल के पास स्थित चहल-पहल वाता क्रिसमस बाजार बंद कर दिया गया. पीड़ितों की सहायता के लिए एम्बुलेंस और दमकल कर्मियों सहित आपातकालीन सेवाएं तुरंत मौके पर पहुंची.
पहले भी हुए हैं ऐसे हमले
बता दें कि लगभग 237,000 की आबादी वाला जर्मनी का मैगडेबर्ग शहर, बर्लिन से लगभग 150 किलोमीटर पश्चिम में सैक्सोनी-एनहाल्ट में स्थित है. इससे पहले साल 2016 में भी जर्मनी की राजधानी बर्लिन में क्रिसमस बाजार में ऐसा ही हमला हुआ था. उस समय एक ट्रक को जानबूझकर भीड़ में घुसा दिया गया था, जिसमें 12 लोग मारे गए थे और 70 से अधिक घायल हो गए थे. हमलावर इटली भाग गया था, जहां बाद में पुलिस ने उसे गोली मार दी थी. मैगडेबर्ग घटना की जांच जारी है और अधिकारी हमले के पीछे के मकसद का पता लगाने में जुटे हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved