न्यूयॉर्क। एक भारतीय अमेरिकी डॉक्टर लोकेश वुयुरु (Lokesh Vuyuru) एवं विश्व आर्थिक मंच के चेयरमैन ने वॉाशिंगटन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगनमोहन रेड्डी और बिजनेस टाइकून गौतम अडानी के खिलाफ भ्रष्टाचार और पैगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल समेत कई अन्य मुद्दों को लेकर वाद दायर कराया है, जिस पर अमेरिकी जिला न्यायालय ने इन नेताओं के साथ-साथ कई अन्य लोगों को 22 जुलाई को समन जारी किया है।
हालांकि इस मुकदमे को न्यूयॉर्क स्थित भारतीय-अमेरिकी अटॉर्नी रवि बत्रा ने व्यर्थ का मुकदमा करार देते हुए कहा कि प्रकरण में कोई साक्ष्य प्रस्तुत नहीं हुए। भडक़ते हुए बत्रा ने कहा कि कोई भी वकील इस टॉयलेट पेपर ‘शिकायत’ पर हस्ताक्षर तक को राजी नहीं हुआ।
भारतीय मूल के इस अमेरिकी डॉक्टर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई एस जगनमोहन रेड्डी और दिग्गज करोबारी गौतम अडाणी के खिलाफ भ्रष्टाचार, पेगासस स्पाइवेयर के इस्तेमाल तथा अन्य मुद्दों को लेकर एक वाद दायर किया है। इस डॉक्टर ने यह वाद 24 मई को दायर किया था, जिसके बाद अदालत ने 22 जुलाई को समन जारी कर दिए थे। भारत में उन्हें ये समन चार अगस्त को और श्वाब को स्विट्जरलैंड में दो अगस्त को समन दिया गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved