इंदौर। एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ाए व्यापमं घोटाले के डॉक्टर जगदीश सागर को पुलिस ने कल सुबह गिरफ्तार किया था, लेकिन शाम होते-होते वह कोर्ट से रिहा हो गया।
दरअसल शुक्रवार को सुबह डॉक्टर जगदीश सागर इंदौर से ग्वालियर की फ्लाइट पकडऩे वाला था। एयरपोर्ट पर चैकिंग में उसके पास से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ, जो उसकी लाइसेंसी बंदूक का था। इस पर एरोड्रम पुलिस ने उसे आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उसे शाम को जिला कोर्ट में मजिस्ट्रेट सतीश वसुनिया के समक्ष पेश किया। यहां वकील विकास निगम ने आपत्ति ली कि सुप्रीम कोर्ट की गाइड लाइन के हिसाब से सात साल से कम सजा में गिरफ्तारी नहीं हो सकती, जबकि आम्र्स एक्ट तीन साल की ही सजा है। इस पर कोर्ट ने पुलिस को फटकार लगाई, और डॉक्टर को 20 हजार की जमानत पर छोड़ दिया। [relpost
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved