• img-fluid

    डॉक्टर रेप-मर्डर केस: हॉस्पिटल में तोड़फोड़ करने वाले संदिग्धों की तस्वीरें जारी, CM ममता बोलीं- हमले में भाजपा शामिल

  • August 15, 2024

    नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने गुरुवार रात आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ के पीछे विपक्षी राजनीतिक दलों का हाथ होने का आरोप लगाया. ममता बनर्जी ने कहा कि वह छात्रों या डॉक्टरों को विरोध के लिए जिम्मेदार नहीं मानती हैं, बल्कि उन्होंने कुछ राजनीतिक दलों पर उपद्रव भड़काने का प्रयास करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुझे छात्रों या आंदोलनकारी डॉक्टरों के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है, लेकिन कुछ राजनीतिक दल उपद्रव भड़काने की कोशिश कर रहे हैं. अगर आप वीडियो देखेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि क्या हुआ.

    ममता बनर्जी ने कहा कि मुझे जानकारी मिली है कि बाहरी लोगों ने कुछ राजनीतिक पार्टी जैसे लेफ्ट और बीजेपी के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर ये किया है, इसमें छात्रों की कोई भूमिका नहीं है, मैं इस घटना की निंदा करती हूं और कल फांसी की सजा की मांग को लेकर रैली निकालूंगी. मैंने कल घटना देखी. कभी-कभी समाज में ऐसी चीजें होती हैं, लेकिन हम उनका समर्थन नहीं कर सकते, यहां तक ​​कि यूपी में भी एक घटना हुई, इससे पहले हमने उन्नाव और दूसरे राज्यों में भी ऐसी ही घटनाएं देखी हैं, यह अपराध सिर्फ फांसी की सजा का हकदार है, लेकिन मैं बता दूं कि निर्दोष को फांसी की सजा दी जाएगी.


    वहीं, कोलकाता पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट जारी की है. इसमें संदिग्धों की तस्वीरों को शेयर किया गया है. पुलिस ने फेसबुक पोस्ट के जरिए कहा है कि नीचे तस्वीरों में लाल घेरे में दिख रहे संदिग्ध वांटेड हैं. अगर किसी का चेहरा नीचे दी गई तस्वीर से मिलता है तो प्लीज हमें सीधे या अपने संबंधित पुलिस स्टेशन के माध्यम से सूचित करें.

    बता दें कि कोलकाता पुलिस के फॉरेंसिक एक्सपर्ट कल देर रात हुए हंगामे की जांच के लिए आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंच गए हैं. उधऱ, TMC के पूर्व राज्यसभा सांसद शांतनु सेन भी आरजी कर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां उनका विरोध किया गया है. वहां मौजूद लोगों ने टीएमसी नेता शांतनु सेन के खिलाफ ‘गो बैक’ के नारे लगाए.

    कोलकाता में ट्रेनी महिला डॉक्टर से रेप के बाद हत्या किए जाने की घटना से लोगों में नाराजगी है. इसी बीच बुधवार की आधी रात कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में ऐसी घटना हुई, जिसने डॉक्टर्स से लेकर मरीजों और आम लोगों तक की जिंदगी को खतरे में डाल दिया. प्रदर्शनकारियों के भेष में आए अराजक तत्व देर रात अस्पताल में घुस गए. एक घंटे तक अस्पताल में तांडव मचाया. पुलिस के बैरिकेड तोड़ दिए और कैंपस में तोड़फोड़ की और ड्यूटी स्टाफ से भी मारपीट की. अस्पताल के दरवाजे, खिड़कियां, बेड, मेडिकल उपकरण… जो भी सामने आया उसे बर्बाद करते चले गए.

    Share:

    CAS के फैसले के बाद सामने आया विनेश फोगाट का पहला रिएक्शन, शेयर की ये इमोशनल पोस्ट

    Thu Aug 15 , 2024
    नई दिल्ली। विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को पेरिस ओलंपिक 2024 (paris olympics 2024) महिला कुश्ती 50 किलोग्राम कैटेगरी के फाइनल में तय मानक से ज्यादा वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया था। इस फैसले के खिलाफ उन्होंने कोर्ट ऑफ आर्बिटेशन फॉर स्पोर्ट (CAS) में अपील की थी। CAS ने उनकी अपील […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved