img-fluid

जांच कराने पहुंची दो महिलाओं के साथ डॉक्टर ने की छेड़छाड़, कथित दुष्कर्म में गिरफ्तार

August 14, 2024

नई दिल्‍ली । ओडिशा के कटक (Cuttack, Odisha)में स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल(Medical Colleges and Hospitals) में दो महिला मरीजों (two female patients)से कथित तौर पर दुष्कर्म (rape)करने के आरोप(Blame) में एक चिकित्सक को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि रविवार को जब महिलाएं ‘इकोकार्डियोग्राम’ जांच के लिए प्रमुख सरकारी अस्पताल के ‘कार्डियोलॉजी’ विभाग में आई थीं उस दौरान यह कथित घटना घटी।


कटक के पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश आर ने एक अखबार को बताया कि दो महिला मरीजों की शिकायत के आधार पर रेजीडेंट डॉक्टर को दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। कटक के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) अनिल मिश्रा ने कहा, ‘मंगलबाग पुलिस थाने में सोमवार को दोनों मरीजों की ओर से लिखित शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद चिकित्सक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।’

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है। विभाग द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि पैनल एक विस्तृत जांच करेगा और सरकार से उचित कार्रवाई की सिफारिश करेगा।

एक अन्य पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी चिकित्सक ने कथित तौर पर दोनों महिलाओं को शुक्रवार के बजाय रविवार को परीक्षण के लिए आने को कहा था। कथित तौर पर मरीज के कुछ रिश्तेदारों ने आरोपी की पिटाई की हालांकि मिश्रा ने कहा कि पुलिस को इस संबंध में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है।

Share:

MP : सीएम मोहन यादव ने की बांग्लादेश के हालात पर टिप्‍पणी, ‘‘बेताल पच्चीसी’’ की कहानी से की तुलना

Wed Aug 14 , 2024
इंदौर । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Mohan Yadav) ने प्राचीन कहानियों की मशहूर पुस्तक ‘‘बेताल पच्चीसी’’ की शिक्षाओं का जिक्र करते हुए तख्तापलट से गुजरे बांग्लादेश (Bangladesh) के मौजूदा हालात पर मंगलवार को टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि अव्यवस्था फैलने पर विद्वान अपनी जगह छोड़कर एकांत में चले जाते […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved