• img-fluid

    डॉक्टर ने बना दी मरीज की ‘मौत की रिपोर्ट’, श्मशान घाट में हो गया जिंदा

  • November 22, 2024

    झुंझुनूं: राजस्थान (Rajasthan) के झुंझुनूं (Jhunjhunu) में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां डॉक्टरों (Doctors) की बड़ी लापरवाही देखने को मिली. जिले के सबसे बड़े राजकीय भगवान दास खेतान अस्पताल (Bhagwan Das Khaitan Hospital) में डॉक्टरों ने एक मरीज को मृत घोषित कर दिया. उसे दो घंटे तक डीप फ्रिजर में रखा गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के साथ उसके शव को संस्था के सदस्यों को सौंप दिया. जब उसे अंतिम संस्कार के लिए चिता पर लिटाया तो उसके शरीर में हलचल होने लगी.

    आनन-फानन में उसे उसी अस्पताल ले जाया गया जहां उसको मृत घोषित कर दिया था. अब उसका अस्पताल के आईसीयू में इलाज चल रहा है. मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य महकमे में हलचल मच गई. जांच के बाद लापरवाह डॉक्टरों पर निलंबन की कार्रवाई की गई है. घटना गुरुवार दोपहर करीब 1:30 बजे की है. घटना के बाद लापरवाही बरतने पर तीन डॉक्टरों को सस्पेंड किया गया है.

    मां सेवा संस्थान के संचालक बनवारी ने बताया कि 25 वर्षीय रोहिताश लावारिश है. वह सितंबर 2024 से संस्थान द्वारा विमंदितों के लिए चलाए जा रहे पुनर्वास में रह रहा था. गुरुवार दोपहर को तबीयत बिगड़ने पर उसे बीडीके अस्पताल लाया गया. यहां उसे डॉक्टरों ने सीपीआर दिया और उसका ईसीजी किया. ईसीजी रिपोर्ट फ्लैट आने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रख दिया. करीब 2 घंटे तक रोहिताश का शरीर मोर्चरी के डीप फ्रिजर में रखा रहा.


    बनवारी के मुताबिक, शाम करीब 5 बजे उसका शव पोस्टमार्टम के बाद उन्हें सौंप दिया गया. वह उसे लेकर अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट पहुंचे. यहां शव को जब चिता पर लिटाया तो उसमें हरकत होने लगी, जिसे देखकर सभी चौंक गए. संस्था के कर्मचारी उसे तुरंत वापस बीडीके अस्पताल लेकर पहुंचे. शाम 6 बजकर 24 मिनट रोहिताश को आईसीयू में भर्ती किया गया, जहां उसका इलाज जारी है.

    इधर मामला सामने आने के बाद जिले के अफसरों के हाथ पैर फूल गए. जांच के लिए कलेक्टर रामावतार मीणा ने कमेटी का गठन किया. कलेक्टर के आदेश पर तहसीलदार महेंद्र मूंड, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक पवन पूनिया भी अस्पताल पहुंचे. मामले की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल में पीएमओ डॉ. संदीप पचार की मौजूदगी में देर रात तक डॉक्टरों की बैठक चलती रही. बैठक के बाद सभी अधिकारी वापस कलेक्टर के पास पहुंचे. वहां भी बैठक चलती रही.

    मामले में देर रात जिला कलेक्टर रामावतार मीणा की अनुशंसा पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव निशा मीणा ने बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. संदीप पचार, डॉ. योगेश कुमार जाखड़ व डॉ. नवनीत मील को निलम्बित कर दिया. डॉ. जाखड मंडेला में कार्यरत हैं, लेकिन कार्यव्यवस्था के तहत उन्हें बीडीके में लगा रखा था. निलम्बन काल के दौरान डॉ. पचार का मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस जैसलमेर, डॉ. जाखड़ का मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस बाडमेर व डॉ. नवनीत मील को मुख्यालय सीएमएचओ ऑफिस जालौर भेजा गया है.

    Share:

    कीमोथेरेपी के बाद पहली बार Bigg Boss में नजर आएंगी हिना

    Fri Nov 22 , 2024
    मुंबई। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) इन दिनों टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो बना हुआ है। मेकर्स भी शो में एंटरटेनमेंट का तड़का लगाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। इसी बीच बिग बॉस 11 के घर में नजर आ चुकीं हिना खान अब बिग बॉस 18 में खास मेहमान बनकर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved