मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश (UP) के मुरादाबाद (Muradabad) के एक डॉक्टर अरविंद गोयल (Doctor Arvind Goyal) ने गरीबों की मदद के लिए (To Help the Poor) अपनी करीब 600 करोड़ रुपये की संपत्ति (Property worth Rs. 600 Crore) यूपी सरकार (UP Government) को दान में दे दी (Donated) ।
पत्रकारों से बात करते हुए डॉ. गोयल ने कहा कि वह पिछले 50 सालों से काम कर रहे हैं। उन्होंने यह फैसला करीब 25 साल पहले लिया था। गोयल ने लॉकडाउन के दौरान मुरादाबाद के 50 गांवों को गोद लेकर लोगों को मुफ्त सुविधाएं मुहैया कराई थीं। उन्होंने राज्य में गरीबों के लिए मुफ्त शिक्षा और बेहतर इलाज की भी व्यवस्था की थी।
उन्हें राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल और पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम सहित चार बार राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। पत्नी रेणु गोयल के अलावा अरविंद के दो बेटे और एक बेटी है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved