• img-fluid

    बुलेट से सडक़ पार कर रहे डॉक्टर और साथी को रौंदा, दोनों की मौत

  • November 25, 2020

    भीषण सडक़ हादसा… दोस्त को दवाई देने गए डॉक्टर को पार्टी के लिए रोक लिया, खाना लेने जाने के दौरान हुआ हादसा
    इन्दौर। कनाडिय़ा क्षेत्र स्थित बायपास पर देर रात भीषण सडक़ हादसे में एक डॉक्टर और उसके साथी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों पार्टी करने के बाद खाना लाने के लिए निकले और सडक़ क्रास करने के दौरान दोनों को एक वाहन ने चपेट में ले लिया। फिलहाल पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन और उसके चालक की तलाश कर रही है। दोनों कोलकाता के रहने वाले थे।
    कनाडिय़ा टीआई आरडी कानवा ने बताया कि मूल रूप से बंगाल के रहने वाले मृणमोय पिता मीनल विश्वास और उसका दोस्त विप्लव निवासी चोइथराम मंडी सडक़ हादसे में मारे गए। इनके एक अन्य दोस्त साधन विश्वास ने बताया कि विप्लव कोलकाता जाने वाला था। कल रात साधन और डॉ. मृणमोय विप्लव को दवाई देने के लिए गए थे। विप्लव ने उन्हें रोक लिया और कहा कि पार्टी करते हैं। रात को तीनों ने पार्टी की। भूख लगने पर मृणमोय और विप्लव खाना लेने बुलेट से बिचौली मर्दाना गए थे। सडक़ पार करते समय पीछे से आ रहे अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया। काफी देर तक दोनों खाना लेकर नहीं लौटे तो दोस्त साधन ने उनके मोबाइल पर फोन लगाया। तब उनका फोन किसी और ने उठाया और कहा कि दोनों का एक्सीडेंट हो गया है। दोनों को अस्पताल लाया गया है, जिसके बाद साधन भी अस्पताल पहुंचा। बताया जा रहा है कि हादसे के शिकार विप्लव की पत्नी और बच्चे कोलकाता में रहते हैं। वह उनके पास जाने वाला था। इसके पहले हादसे का शिकार हो गया, जबकि मृणमोय भी कोलकाता का निवासी था और यहां सेमल्याचाऊ में क्लिनिक चलाता था। पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मच्र्यूरी में रखवाया है।

    Share:

    शव लसूडिय़ा थाने के बाहर रख किया हंगामा

    Wed Nov 25 , 2020
    इंदौर। लसूडिय़ा क्षेत्र स्थित ओमेक्स सिटी में निर्माणाधीन बिल्डिंग के सेप्टिक टैंक में मजदूर बबलू पिता सुखदेव की दबने से हुई मौत के मामले में उसके शव को थाने के बाहर रखकर जमकर हंगामा मचाया गया। हंगामा करने वालों का कहना था कि बिल्डर नितिन के प्लांट पर बबलू को सेप्टिक टैंक के गड्ढे में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved