भोपाल। ईटखेड़ी थाना इलाके में स्थित ग्राम डोबरा में बुधवार की रात हुई फायरिंग और एक शख्स की मौत तथा आधा दर्जन से अधिक लोग घायल होने के मामले में डीआईजी इरशाद वली ने थाना प्रभारी और एसडीओपी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। वहीं पाल समाज के एक व्यक्ति की शिकायत पर पुलिस ने मीना समाज के एक दर्जन नामजद लोगों पर हत्या के प्रयास की एफआईआर दर्ज की है। इस बड़ी वारदात के एक दिन पूर्व मीना समाज के लोगों ने थाने में शिकायत कर पाल समाज के कुछ लोगों द्वारा विवाद की आशंका जाहिर की थी। शिकायत में साफ लिखा था कि कुछ लोग जबरिया एक चौराहे का नाम पाल चौराहा रखना चाहते हैं, गांव के अन्य लोग इसके विरोध में हैं। जिसे ईटखेड़ी पुलिस ने गंभीरता से नहीं लिया और बड़ी घटना हुई। इस वारदात के बाद ईटखेड़ी थाने के प्रभारी करण सिंह पर गाज गिर सकती है। जबकि एसडीओपी केके वर्मा पर भी कार्रवाई की तलवार लटकी है।
डीआईजी इरशाद वली के अनुसार हत्याकांड के बाद जानकारी मिली थी कि गांव में चौराहे का नाम रखने को लेकर विवाद चल रहा था। घटना के एक दिन पूर्व भी दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और इसकी शिकायत थाने में की गई थी। इस मामले में नोटिस जारी कर थाना प्रभारी और एसडीओपी से जानकारी मांगी गई है कि आवेदन मिलने के बाद क्या कार्रवाई की। अगर कार्रवाई नहीं की गई तो उसकी वजह क्या रही। उल्लेखनीय है कि 24 वर्षीय शिवम मीणा ग्राम डोबरा में किराना की दुकान चलाता है और वहीं रहता था। गांव में किसानी रकने वाले प्रदीप पाल का परिवार रहता है। शिवम और प्रदीप में पूर्व में दोस्ती रही है। गांव में एक चौराहा बना है, जिसका नामकरण को लेकर दोनों में मनमुटाव हो गया था। बात बड़ों तक पहुंची और प्रतिष्ठा का सवाल बन गई। पाल समाज के लोग चौराहा का नाम पाल चौराहा रखना चाहते थे। जबकि मीणा समाज के लोग इसे डोबरा चौराहा नाम देना चाहते थे। इसी बात को लेकर दोनों समाजों के बीच में ठन गई। बुधवार को शिवम दुकान पर था इसी बीच प्रदीप पाल वहां पहुंचा और बहसबाजी शुरु कर दी। लोगों ने समझाइश देकर उसे रवाना कर दिया कुछ देर बाद प्रदीप भाई, संजय पाल और निर्मल पाल व अन्य एक दर्जन से अधिक लोगों को लेकर शिवम की दुकान पहुुंचा और हमला कर दिया। आरोपियों के पास में बारा बोर की बंदूकें थीं। बदमाशों ने आते ही ताबड़तोड़ कई राउंड फायर किए। जिससे एक गोली शिवम को लगी और उसकी मौत हो गई। जबकि सात राउंड फायरिंग के बाद में रमेश मीणा,कोमल मीणा,अजय मीणा,करण मीणा,आनंद मीणा,आकाश मीणा व अन्य छर्रे लगने से घायल हुए हैं। जवाबी हमले में दूसरे पक्ष के भी कई लोग घायल हुए थे। पुलिस ने दोनों और से मुकदमा दर्ज किया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved