• img-fluid

    ”क्या चाहते हो हमारा बच्चा भी सुसाइड कर ले?” – शीजान खान की मां

  • January 02, 2023


    नई दिल्ली । तुनिषा शर्मा की मौत के मामले में (In the Death of Tunisha Sharma) शीजान खान की मां (Sheezan Khan’s Mother) ने तुनिशा की मां वनिता शर्मा (Tunisha’s Mother Vanita Sharma) से कहा- एक बच्ची चली गई (A Baby Girl Gone) आप क्या चाहते हो (Do You Want) हमारा बच्चा भी सुसाइड कर ले (Our Child to Commit Suicide as well) । शीजान खान की मां ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके तुनिषा के परिवार पर गंभीर आरोप लगाए है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान की मां, उनकी बहनें और वकील शामिल थे। शीजान की फैमिली ने तुनिषा की मां पर आरोप लगाते हुए कहा कि वो जबरन अपनी बेटी से काम कराती थीं, जबकि वो बच्ची घूमना चाहती थी।

    प्रेस कॉन्फ्रेंस में शीजान की मां ने कहा कि वो पहली बार हमारे साथ बीच पर घूमने गई और वो बहुत खुश थी। शीजान की मां ने तुनिषा की मां वनिता शर्मा से कहा- एक बच्ची चली गई आप क्या चाहते हो हमारा बच्चा भी सुसाइड कर ले। शीजान की फैमिली ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि मीडिया में पवन शर्मा को तुनिषा का अंकल बताया जा रहा है, लेकिन वो उसका अंकल नहीं, बल्कि मैनेजर है।

    शीजान की फैमिली ने बताया कि तुनिषा ने पवन शर्मा को फायर कर दिया था, क्योंकि वो जरूरत से ज्यादा इंटरफेयर करता था। शीजान की फैमिली ने आरोप लगाया है कि तुनिषा काम नहीं करना चाहती थी उसकी मां उसे काम करने के लिए फोर्स करती थी। शीजान की बहन फलक नाज़ ने कहा कि वो बच्ची काम नहीं करना चाहती थी, घूमना चाहती थी उससे जबरदस्ती काम कराया जाता था। फलक नाज़ ने कहा कि इन 5 महीनों में हमने उस बच्ची को बहुत खुशियां दी हैं।

    शीजान के वकील शैलेंद्र मिश्रा ने कहा कि व्हाट्सएप में ऐसी कोई चीज नहीं निकल के आई जिससे लगे कि तुनिषा और शीज़ान के बीच मतभेद थे। वो दोनों लाइफ में मूवऑन कर चुके थे, लेकिन दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे। तुनिषा शीज़ान के परिवार के साथ जितने समय रही उतने समय वो बहुत खुश रही । उन्होंने कहा कि पावन शर्मा (तुनिषा के पूर्व मैनेजर) तुनिषा के रिश्तेदार नहीं है जो भी आरोप आए हैं उसमें तुनिषा की मां के तरफ से कम, बल्कि पावन शर्मा के तरफ से ज्यादा आए हैं। पुलिस ने शुरू से खारिज किया है कि इस पूरे प्रकरण में लव-जिहाद का दूर-दूर तक कोई लेना देना नहीं है ।

    मिश्रा का कहना है कि तुनिषा का संबंध अपने परिवार से अच्छा नहीं था, उसके पिता के निधन के बाद वो उदास रहती थी। उसने खुशी से अपना आखिरी जन्मदिन अपने पिता के साथ ही मनाया था, उसके बाद वो अब मनाने वाली थी। तुनिषा की मां और संजीव कौशल का क्या संबंध है इसकी जांच की जा रही है ।

    Share:

    कोविड से 7,688 मरीजों की मौतें दर्ज की गई जापान में दिसंबर 2022 में

    Mon Jan 2 , 2023
    टोक्यो । जापान में (In Japan) दिसंबर 2022 में (In December 2022) कोविड से 7,688 मौतें (7,688 Deaths of Kovid Patients) दर्ज की गई (Were Recorded) । जो पिछले कोरोना वायरस की लहर के दौरान अगस्त में दर्ज किए गए 7,329 के पहले मासिक उच्च स्तर को पार कर गया। मीडिया ने सोमवार को यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved