img-fluid

Vastu Tips : क्‍या आप जानते हैं कांच का टूटना शुभ है या अशुभ? जानें ऐसा हो तो क्या हो सकता है

  • August 10, 2021

    नई दिल्‍ली: घर में क्रॉकरी से लेकर डेकोरेशन के सामान, गैजेट्स-इलेक्‍ट्रानिक्‍स सामान में हर जगह कांच या ग्‍लास (Glass) का उपयोग बड़े पैमाने पर होता है. ऐसे में यदि कांच टूट जाए तो पैसे के लिहाज से तो नुकसान होता ही है, दिल में भी कई तरह के डर (Fears) पैदा हो जाते हैं. दरअसल, पहले के समय में लोग कांच का टूटना (Breaking Glass) अशुभ मानते थे और आज भी कई लोगों में यह धारणा बरकरार है. जबकि वास्‍तु (Vastu) के लिहाज से ऐसा होना शुभ माना जाता है.

    क्‍यों शुभ है कांच का टूटना?
    वास्तु शास्‍त्र (Vastu Shastra) के मुताबिक यदि अचानक कांच की कोई चीज टूट जाए तो यह अशुभ नहीं होता है, बल्कि इसे लेकर माना जाता है कि घर पर आने वाला संकट टल गया है. इसे ऐसे भी कह सकते हैं कि वह संकट कांच टूटने के जरिए खत्‍म हो गया है. वहीं कुछ जगहों पर कांच टूटने को परिवार के किसी सदस्‍य के स्‍वास्‍थ्‍य की बेहतरी से जोड़कर भी देखा जाता है.

    लेकिन टूटा कांच रखना अशुभ
    कांच का टूटना भले ही संकट के टलने का संकेत है लेकिन टूटे हुए कांच को घर में रखना बहुत अशुभ होता है. यह घर में मु‍सीबतों को दावत देने जैसा है. लिहाजा घर में कभी भी टूटा हुआ कांच, चीनी मिट्टी या सेरेमिक के टूटे हुए सामान न रखें. यह चीजें घर में निगेटिविटी लाती हैं.

    Share:

    Arjun Kapoor के प्रेरणा स्रोत बने गोल्ड मेडलिस्‍ट Neeraj Chopra

    Tue Aug 10 , 2021
    नई दिल्ली। टोक्यो ओलंपिक्स 2020 (Tokyo Olympics 2020) में भारत(India) के लिए गोल्ड मेडल जीतने वाले(won gold medal) नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)आज करोड़ों लोगों के लिए इंस्पिरेशन (Inspiration) बन चुके हैं। नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने भाला फेंक (javelin throw) में गोल्ड मेडल जीता है तभी से उनकी जीत के चर्चे हो रहे हैं। न […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved