img-fluid

आपको गैस से सीने में दर्द है या फिर Heart Attack, दोनों में हो रहे हैं कन्फ्यूज? तो ऐसे करें पहचान

June 30, 2022

नई दिल्‍ली। हार्ट अटैक (Heart Attack) आने पर छाती में तेज दर्द (sharp pain) के साथ ही दबाव महसूस होता है. कई बार गैस या अपच होने पर भी छाती में दर्द हो सकता है. ऐसे में ये समझने की जरूरत है कि सीने में दर्द हमेशा हार्ट अटैक (Heart Attack) का संकेत नहीं होता है. गैस या एसिडिटी (Acidity) होने पर भी दर्द और बेचैनी की स्थिति पैदा हो जाती है. गैस से होने वाले छाती में दर्द (Chest Pain) से यूं तो परेशान होने की जरूरत नहीं है, लेकिन उस अंतर को समझना जरूरी है कि एसिटिडी (Acidity) होने पर किस तरह दर्द महसूस होता है और हार्ट अटैक की स्थिति कैसी होती है, ताकि समय रहते आप हार्ट अटैक के लक्षण को समझ सकें.

गैस के दर्द और हार्ट अटैक में अंतर (Difference Between Gas Pain And heart Attack)
हार्ट अटैक का पेन
छाती में दर्द के साथ दबाव
हल्का-हल्का महसूस करना या उबकाई आना
घबराहट होना
सांस लेने में दिक्कत



कैसा होता है सीने में गैस का दर्द
लोग अक्सर छाती में होने वाले गैस के दर्द को जकड़न या बेचैनी के रूप में बताते हैं. गैस में दर्द अक्सर सीने के साथ-साथ पेट में भी होता है, इसके साथ पेट में सूजन, खट्टी डकार, भूख न लगना और मन मिचलाने जैसी समस्या हो सकती है.

गैस से क्यों होता है छाती में दर्द (Why Gas Causes Chest Pain)
फूड पॉइजनिंग:
बासी या दूषित खाना खा लेने से फूड पॉइजनिंग हो सकती है, जिससे सीने में गैस के बनती है और दर्द भी हो सकता है. साथ ही उल्टी और दस्त भी हो सकते है.

फूड इंटॉलेरेंस​:
फूड इन्टॉलरेंस की स्थिति में पाचन तंत्र प्रभावित होता है, जिससे जरूरत से अधिक गैस हो सकती है. लैक्टोज इन्टॉलरेंस या फिर ग्लूटेन इन्टॉलरेंस गैस की अहम वजहें हैं. इस स्थिति में पेट में दर्द, सूजन और गैस बनती है. ऐसा होने पर गैस की वजह से सीने में दर्द भी हो सकता है.

नोट – उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में न समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्टर की सलाह जरूर लें ।

Share:

उत्तर प्रदेश में आसमानी बिजली से 11 और बिहार में सात की मौत

Thu Jun 30 , 2022
नई दिल्ली । भारी बारिश के चलते (Due to Heavy Rain) उत्तर प्रदेश में (In Uttar Pradesh) आसमानी बिजली से (By Lightning) ग्यारह (Eleven) और बिहार में (In Bihar) सात (Seven) की मौत हो गई (Killed) । इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में एक दर्जन लोग झुलस गए हैं (A Dozen People got Burned) । […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved