• img-fluid

    दिन भर आते हैं ‘लोन और क्रेडिट कार्ड’ के फालतू Call? इन धांसू Tricks से पाएं छुटकारा

  • March 24, 2022

    नई दिल्ली: दिन में सोने के अलावा ऐसा कोई समय नहीं होता है जब हमारा स्मार्टफोन हमारे पास न हो. काम करते, परिवार के साथ बैठे या फिर टीवी देखते, हर समय हम अपने स्मार्टफोन कको अपने करीब रखते हैं. स्मार्टफोन यूजर होने के नाते आपको यह पता ही होगा कि लगभग हर दिन बैंक्स, टेलीकॉम कंपनियों, आदि के फोन कॉल्स आते रहते हैं जो आपको परेशान करते हैं. अपने फोन को ‘फ्लाइट मोड’ पर डाले बिना इन कॉल्स से आप किस तरह छुटकारा पा सकते हैं.

    ये Calls करते हैं परेशान
    स्पैम कॉल्स को बंद करने की कई कोशिशें की जा रही हैं लेकिन इन प्रयासों के बाद भी ग्राहकों को कई स्पैम कॉल्स आते रहते हैं. स्पैम कॉल्स के अलावा, कई बार आप नॉर्मल कॉल्स लेने से भी बचते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे ऑप्शन्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनसे आप आसानी से इन Calls से बच सकते हैं.


    आपके फोन की Settings में छिपा है इलाज
    इस तरह के कॉल्स से बचने के लिए हमारे पास जो पहला ऑप्शन है, वो आप आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. अपने स्मार्टफोन की कॉल सेटिंग्स में आपको इस प्रॉब्लेम का इलाज मिल जाएगा. सेटिंग्स में जाएं, फिर ‘कॉल फॉरवर्डिंग’ के ऑप्शन पर क्लिक करें. यहां आपको ‘ऑल्वेज फॉरवर्ड’, ‘फॉरवर्ड वेन बिजी’ और ‘फॉरवर्ड वेन अनआंसर्ड’, तीन ऑप्शन्स दिखेंगे.इसमें से ‘ऑल्वेज फॉरवर्ड’ के ऑप्शन को चुनें. फिर एक नंबर दर्ज करें जो या तो बंद है या काम नहीं कर रहा है और इसके बाद ‘इनेबल’ के बटन पर क्लिक कर दें. इससे आपके नंबर पर आने वाली सभी कॉल्स बंद हो जाएंगे और आपको फ्लाइट मोड का भी इस्तेमाल नहीं करना पड़ेगा.

    एक और ऑप्शन है आपके पास
    कॉल फॉरवर्डिंग और फ्लाइट मोड के अलावा भी आपके पास एक ऑप्शन है, जिसका आप इस्तेमाल कर सकते हैं और वो ऑप्शन ‘कॉल बारिंग’ का है. अपने स्मार्टफोन के कॉल सेटिंग्स में जाकर इस ऑप्शन को सिलेक्ट करें. यहां ‘ऑल इनकमिंग कॉल्स’ के विकल्प को सिलेक्ट करें और फिर ‘कॉल बारिंग’ पासवर्ड डालें. ये पासवर्ड आम तौर पर 0000 या फिर 1234 होता है. अब ‘टर्न ऑन’ ऑप्शन पर टैप करें और और आपका काम हो जाएगा.

    Share:

    'चित्र भारती फिल्मोत्सव' का उद्घाटन करने कल आएंगे अक्षय कुमार और विवेक अग्निहोत्री 

    Thu Mar 24 , 2022
    भोपाल। भारतीय चित्र साधना के प्रतिष्ठित ‘चित्र भारती फिल्मोत्सव-2022’ (Chitra Bharati Film Festival) (CBFF-2022) के उद्घाटन समारोह में प्रख्यात अभिनेता अक्षय कुमार और सुप्रसिद्ध निर्देशक विवेक अग्निहोत्री (Akshay Kumar and famous director Vivek Agnihotri) बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे। तीन दिवसीय फिल्म फेस्टिवल का उदघाटन 25 मार्च को शाम 6 बजे बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved