img-fluid

क्‍या आपको भी मिलते हैं ऐसे संकेत तो हो जाए खुश! मेहरबान होने वाली है मां लक्ष्‍मी

May 16, 2022

नई दिल्‍ली। हिंदू धर्म में माता लक्ष्मी (mata lakshmi) को धन और दौलत की देवी कहा जाता है। ऐसी मान्यता है कि मां लक्ष्मी जिस किसी पर भी मेहरबान होती हैं उसे मालामाल (rich) कर देती हैं। हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसका घर धन सम्पदा से भरा रहे ताकि वह जीवन अच्छे से बीता सके। इसके लिए वह तरह-तरह के उपाय भी अपनाता है और मेहनत भी करता है।

मान्यताओं के अनुसार माता लक्ष्मी की कृपा के बिना सुख सुविधा और पैसों की कामना करना नामुमकिन है। जिस जगह भी लक्ष्मी जी का वास होता है वहां पर हमेशा सुख और समृद्धि(happiness and prosperity) बनी रहती है। कहा जाता है कि जब मां लक्ष्मी किसी जगह का त्याग कर देती है तो वहां पर अंधकार और निराशा छा जाती है।

हालांकि ऐसी भी मान्यताएं है कि जब भी देवी लक्ष्मी किसी जगह पर आगमन करती हैं तो वहां पर कई तरह के शुभ संकेत मिलने शुरू हो जाते हैं। ऐसे में आइए जानते हैं माता लक्ष्मी के आगमन से पहले क्या-क्या संकेत मिलते हैं।



अगर अचानक से आपके घर में काले रंग की चिंटियां (ants) आकर झुंड़ बना दें और कुछ खाने लगे तो ऐसा माना जाता है कि लक्ष्मी जी आपके घर आने वाली हैं और आपको काफी धन मिलने वाला है।

यदि आपके घर में आकर कोई चिड़िया घोसला बना दें तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है। लेकिन अगर आप किसी कारणवश उस पेड़ को ही कटवा देते हैं तो यह आपके लिए अशुभ साबित हो सकता है।

मान्यताओं के अनुसार, अगर आपके घर में अचानक तीन छिपकलियां एक ही जगह पर दिखाई दें तो समझ लें माता लक्ष्मी का आगमन होने वाला हैं। यह काफी शुभ संकेत माना जाता है।

अगर दीपावली के दिन तुलसी के पौधे (basil plant) के आसपास छिपकली दिखाई दें तो यह भी काफी शुभ माना जाता है। यह अपार धन मिलने का संकेत होता है। लेकिन अगर इस दिन तुलसी के पौधे के आसपास कई सारी छिपकलियां दिखाई दें तो यह विपरीत संकेत होता है।

अगर आपकी दाहिनी हाथ में लगातार खुजली हो रही है तो इसका मतलब धन लाभ होने वाला है।

यदि सोते समय सपने में झाडू, उल्लू, घड़ा, बंसी, हाथी, नेवला, शंख, छिपकली, तारा, सांप, गुलाब आदि दिखाई दें तो यह धन प्राप्ति के संकेत माने जाते हैं।

अगर सुबह उठते ही शंख की आवाज सुनाई दें तो यह भी देवी लक्ष्मी के आगमन का संकेत है।

अगर आपको घर से बाहर जाते समय गन्ना दिखाई दें तो यह धन प्राप्ति का संकेत माना जाता है।

यदि आपको सुबह-सुबह घर से बाहर निकलते समय लगातार कई दिनों कोई झाडू लगाता दिखाई दे तो इसका समझ लें कोई बड़ा विवाद सुलझने वाला है। साथ ही आप बहुत जल्द धनवान होने वाले हैं।

घर से बाहर जाते समय यदि रास्ते में कोई कुत्ता अपने मुंह में खाने वाली कोई शाकाहारी चीज या रोटी लाता हुआ दिखाई देता है इसका मतलब आपको धनलाभ होने वाला है।

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं। हम इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करते है। इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है।)

Share:

केरल में आज हो सकती है भारी बारिश, उत्तर भारत में भीषण गर्मी जारी, पारा 49 डिग्री के पार

Mon May 16 , 2022
नई दिल्ली । पूरा उत्तर भारत (North India) गर्मी की चपेट में हैं, कुछ हिस्सों में रविवार को भीषण लू चलने से दिल्ली और उत्तर प्रदेश में 49 डिग्री सेल्सियस और इससे अधिक तापमान दर्ज किया गया। वहीं मौसम कार्यालय ने पूरे केरल (Kerala) में आज भारी बारिश (Heavy rain) की चेतावनी दी है, इसके […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved