नई दिल्ली। आजकल प्लास्टिक की बोतल से पानी(Water) खूब पिया जाता है चाहे वह सफर के दौरान हो या फिर घर में. घरों में भी ज्यादातर लोग पानी रखने के लिए प्लास्टिक की बोतल (Plastic Bottle) का ही प्रयोग करते हैं. प्लास्टिक चाहे किसी भी प्रकार का हो वो हमारे स्वास्थ्य और पर्यावरण के लिए काफी नुकसानदायक(Harmful Effects) होता है. हम पानी भरने के लिए प्लास्टिक की जिस बोतल का प्रयोग करते हैं वे कई तरह के मेमिकल्स और बैक्टीरिया से भरी होती हैं और इनका इस्तेमाल हमें कई गंभीर बीमारियां (serious diseases) दे सकता है.
हार्ट की बीमारी और डायबिटीज (disease and diabetes) का भी खतराइसके अतिरिक्त, हार्वर्ड स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ के एक अध्ययन के अनुसार, यह देखा गया कि जिन प्रतिभागियों ने पॉली कार्बोनेट की बोतलों से पानी का सेवन किया, उनके यूरिन में पॉली कार्बोनेट प्लास्टिक (polycarbonate plastic) बनाने में इस्तेमाल होना केमिकल बिस्फेनॉल ए करने वाले रासायनिक बिस्फेनॉल ए पाया गया. इसके उच्च स्तर से हृदय रोग या डायबिटीज(heart disease or diabetes) होने की संभावना भी अधिक रहती है.
माइक्रो प्लास्टिक से होती हैं कई तरह की दिक्कतेंप्लास्टिक बोतल के प्रयोग को लेकर वेदामृत की संस्थापक डॉ वैशाली शुक्ला ने कहा कि, “जब प्लास्टिक की पानी की बोतल गर्मी के संपर्क में आती है, तो यह पानी में माइक्रो प्लास्टिक छोड़ती हैं, ये सूक्ष्म प्लास्टिक कण मानव शरीर के लिए विभिन्न समस्याओं का कारण बनते हैं. शरीर में इनकी मात्रा बढ़ने पर हार्मोन असंतुलन, बांझपन और यहां तक कि लिवर संबंधी कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं भी उत्पन्न हो जाती हैं.
अपने एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर डॉ वैशाली ने कहा कि प्लास्टिक की बोतलें हजारों वर्षों तक पर्यावरण में रहती हैं, इसलिए लोगों से प्लास्टिक बोतल की जगह दूसरे स्वास्थ्य (Health) के लिए लाभदायक तत्वों से बनी बोतलों को चुनने का आग्रह करती हूं.
पुरुषों में कम हो सकते हैं शुक्राणु अगर पानी को प्लास्टिक की बोतल में लंबे समय तक जमा करके रखा जाता है और इसका सेवन किया जाता है तो इससे ” हमारे शरीर में कई तरह की हार्मोनल गड़बड़ी जैसी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं. उन्होंने कहा कि अगर लंबे समय तक प्लास्टिक बोतल का इस्तेमाल किया जाए तो इससे- पुरुषों में, इससे शुक्राणुओं की संख्या कम हो सकती है, और लड़कियों में जल्दी यौवन हो सकता है. यहां तक कि बोतलबंद पानी का सेवन करने वाले लोगों में लिवर और ब्रेस्ट कैंसर होने की संभावना भी अधिक होती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved