• img-fluid

    घर में करतें हैं श्री गणेश की अराधना, तो इन बातों का जरूर रखें ध्‍यान

  • January 12, 2021


    बुधवार को पूरे विधि विधान के साथ भगवान गणेश की आराधना की जाती है। प्रभु श्री गणेश श्रद्धालुओं पर खुश होकर उनके दुखों को खत्म करते हैं तथा सभी की इच्छाएं पूर्ण करते हैं। हिंदू मान्यताओं के मुताबिक, कोई भी शुभ काम करने से पूर्व प्रभु श्री गणेश की आराधना की जानी आवश्यक है। प्रभु श्री गणेश सभी भक्तों के कष्ट को हरते हैं। प्रभु श्री गणेश खुद रिद्धि-सिद्धि के दाता तथा शुभ-लाभ के प्रदाता हैं। वह श्रद्धालुओं के कष्ट, सकंट, रोग-दोष तथा दरिद्रता को दूर करते हैं।

    शास्‍त्रों के मुताबिक माना जाता है कि प्रभु श्री गणेश जी की खास पूजा का दिन बुधवार है। कहा जाता है कि बुधवार को श्री गणेश जी की पूजा तथा उपाय करने से हर परेशानी का समाधान हो जाता है। यदि आप अपने घर में प्रभु श्री गणेश की स्थापना करना चाहते हैं तो उससे पूर्व कुछ बातें अवश्य जान लें। यदि आप इनमें से कोई भी काम करेंगे तो श्री गजानन आपसे खफा हो सकते हैं। आइए जानते हैं कौन से हैं वो काम.

    हिंसा से दूर रहें, मन में बुरे विचार न आने दें।
    गुस्सा न करें, संयम से काम लें।
    झूठ न बोलें।
    मांस-मदिरा का सेवन न करें।
    कुछ भी खाने से पूर्व गणेश जी को भोग अवश्य लगाएं।
    परिवार का कोई न कोई सदस्य घर पर रहे, उन्हें अकेला छोड़ कर न जाएं।
    निंदा, किसी की चुगली न करें।
    चोरी करने से इस लोक में ही नहीं परलोक में भी दुख भोगना पड़ता है। इस बुरी लत से दूर रहें।
    घर में साफ़-सफाई रखे। खास तौर पर मंदिर में तो बिलकुल नहीं।
    बच्चों पर हाथ न उठाएं।
    स्त्री का अनादर न करें।
    किसी का मजाक ना उड़ाएं।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें सिर्फ सामान्‍य सुचना के अनुसार ही लिया जाना चाहिए ।

    Share:

    पूर्व गृह मंत्री की बेटी के किडनैप के मामले में यासीन मलिक पर आरोप तय

    Tue Jan 12 , 2021
    नई दिल्‍ली। जम्मू में टाडा कोर्ट ने जे.के.एल.एफ. चीफ और पूर्व आतंकी यासीन मलिक के खिलाफ 1989 में हुए रूबिया सईद अपहरण मामले में आरोप तय कर दिए हैं. यह देश का बहुत चर्चित अपहरण कांड था. पिछले साल मार्च में जम्मू की टाडा अदालत ने यासीन मलिक और उसके अन्य साथियों के खिलाफ 1990 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved