img-fluid

तत्‍काल करें ये काम, सफलता पाने में आ रहीं समस्‍याएं हो जाएंगी दूर

November 23, 2021

नई दिल्‍ली। विध्‍नहर्ता गणपति अपने भक्‍त के सारे संकट हरने वाले हैं. खासतौर पर संकष्‍टी चतुर्थी (Sankasti Chaturthi) के दिन की गई गणेश पूजा (Ganesh Puja) तो उनकी कृपा पाने का सबसे आसान तरीका है. उस पर अंगारकी चतुर्थी (Angarki Chaturthi) को तो हिंदू धर्म (Hindu Religion) में बेहद अहम माना गया है. जब संकष्‍टी चतुर्थी (Sankasti Chaturthi) मंगलवार के दिन पड़ती है तो उसे अंगारकी चतुर्थी(Angarki Chaturthi) कहते हैं. आज यानी 23 नवंबर 2021 को अंगारकी चतुर्थी है. आज का दिन जिंदगी की ढेरों परेशानियों को दूर करके अपनी मनोकामनाएं पूरी करने के लिए बेहद खास है. ज्‍योतिष में इसके लिए कुछ आसान उपाय भी बताए गए हैं.



आज कर लें ये उपाय
मंगल दोष दूर करने का उपाय
अंगारकी चतुर्थी के दिन भगवान गणेश के साथ-साथ हनुमान जी की भी पूजा करें और उन्‍हें सिंदूर से तिलक लगाएं. हनुमान जी को अंगारकी चतुर्थी के दिन सिंदूर अर्पित करना मंगल दोष दूर करता है. इससे व्‍यक्ति के बिगड़ते काम बनने लगते हैं. बेहतर होगा कि इस दिन व्रत भी रखें.

घर की नकारात्‍मकता दूर करने का उपाय
ज्योतिष में गणेश यंत्र को बहुत ही चमत्कारी माना गया है. अंगारकी चतुर्थी के दिन इस यंत्र को स्थापित करने से घर की नकारात्‍मकता खत्‍म हो जाती है और निगेटिविटी प्रवेश भी नहीं कर पाती है.

मनोकामना पूरी करने का उपाय
भगवान गणेश को दूर्बा बहुत प्रिय है. गणेश जी को प्रसन्न करने के लिए दूर्बा और मोदक जरूर अर्पित करना चाहिए. अंगारकी चतुर्थी के दिन गणपति की पूजा करते समय उन्‍हें दूर्बा की 21 गांठ अर्पित करें और साथ में उनके 21 नामों का उच्‍चारण करते जाएं. इसके अलावा मोदक का भोग लगाएं. गणपति मुराद पूरी कर देंगे.

सुख-शांति पाने का उपाय
अंगारकी चतुर्थी के दिन गणेश अथर्वशीर्ष का पाठ करना बहुत शुभ होता है. साथ ही यह सुख-शांति दूर करने वाला है. यह पाठ करने से सारे संकट दूर हो जाते हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. अग्निबाण इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Share:

शादियों में पुलिस छापेमारी पर सीएम नीतीश बोले-जब गड़बड़ नहीं की तो दिक्‍कत क्‍या है?

Tue Nov 23 , 2021
पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने कहा है कि ऐसी शिकायतें पुलिस को मिली हैं कि शादी-वगैरह के भी कार्यक्रम (wedding ceremony etc.) में कुछ लोगों को शराब पिलाने का इंतजाम(brewing arrangement) रहता है। पुलिस (Police) को कहीं से कोई सूचना मिल रही है तो उसके हिसाब से वह वहां जाकर कार्रवाई […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved