• img-fluid

    IRCTC Account को लेकर तुरंत करें ये काम वरना होगा बड़ा नुकसान

  • June 25, 2022


    नई दिल्ली। IRCTC ने पिछले दिनों ही ट्रेन टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। नए नियमों के मुताबिक, IRCTC से अब एक यूजर महीने में पहले से दोगुनी टिकट बुक करा सकते हैं। टिकट बुकिंग की संख्‍या बढ़ाने का यात्रियों को बहुत फायदा होगा। लेकिन आईआरसीटीसी ने साफ किया है कि दोगुनी टिकट वे ही यूजर बुक करा पाएंगे, जिन्‍होंने आईआरसीटीसी अकाउंट से आधार कार्ड को लिंक (IRCTC Aadhaar Link) किया है।

    आधार से IRCTC अकाउंट लिंक करने के बाद आप एक महीने में 24 ट्रेन टिकट आईआरसीटीसी की वेबसाइट और ऐप पर बुक कर सकते हैं, अन्यथा केवल 12 टिकट ही खरीदे जा सकते हैं। आइए आपको बताते हैं कि आईआरसीटीसी अकाउंट को आधार कार्ड से कैसे लिंक कर सकते हैं:


    How to Link IRCTC Account with Aadhaar

    1. IRCTC को आधार से लिंक करने के लिए सबसे पहले http://www.irctc.co.in पर जाएं और यहां अपनी लॉग-इन डिटेल भरें।
    2. इसके बाद आपको MY ACCOUNT ऑप्शन पर क्लिक करना होगा और फिर Link Your Aadhar के विकल्‍प पर क्लिक करना होगा।
    3. अब आप आधार नंबर और वर्चुअल आईडी आदि की जानकारी दें। इसके बाद चेक बॉक्स में जाकर Send OTP का बदन दबाएं।
    4. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP आएगा।
    5. इसके बाद वैरिफाई बटन पर जाकर क्लिक करें और आधार वैरिफिकेशन के प्रोसेस को पूरा करने के लिए अपडेट बटन पर क्लिक करें।
    6. KYC पूरी होने के बाद IRCTC लिंक हो जाएगा। कन्फर्मेशन लिंक ईमेल पर आने के बाद आप लॉग-आउट कर सकते हैं।
    7. आप अपना स्टेटस चेक भी कर सकते हैं। अब IRCTC की वेबसाइट पर लॉगआउट कर और फिर से लॉग इन करके आप टिकट बुक कर सकते हैं।

    Share:

    महाकाल क्षेत्र में UP के युवक से लूट, जबलपुर के युवक की जेब कटी

    Sat Jun 25 , 2022
    उज्जैन। महाकाल मंदिर (Mahakal Temple) क्षेत्र वारदातों का केंद्र बन गया है। पुलिस की सख्ती के अभाव में इस पूरे क्षेत्र में बाहर से आने वाले यात्रियों को परेशानी (inconvenience to passengers) का सामना करना पड़ रहा है वहीं अन्य प्रदेशों में उज्जैन (Ujjain) शहर की छवि को बट्टा लग रहा है। महाकाल थाना पुलिस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved