• img-fluid

    स्‍लो WiFi की स्‍पीड को बढ़ाने के लिए ये करे, जानिये

  • October 14, 2020

    आज के इस आधुनिक युग में जरूरत से ज्‍यादा काम इंटरनेट से हो रहे है, इंटरनेट (Internet) हमारे जीवन की एक महत्‍वपर्ण आवश्‍कता बन गया है । हूमारे दैनिक कार्यों में भी हम इंटरनेट से करते हैं । मनोरंजन से लेकर हर एक कार्य इंटरनेट के माध्‍यम से कर रहै हैं । लॉकडाउन और अनलॉक की प्रक्रिया के बीच भी अभी तक स्कूल, कॉलेज और कई ऑफिस ओपन नहीं हुए हैं। ऐसे में जहां बच्चे इंटरनेट के जरिए क्लासेज ले रहे हैं, वहीं लोग घर पर वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं। इन सबके बीच इंटरनेट का इस्तेमाल गेमिंग और मूवी देखने के लिए भी किया जा रहा हैं। ऐसे में कई बार इंटरनेट स्पीड कम हो जाती है और इसकी वजह से काम रूक जाता है। लेकिन परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आज हम आपको इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं।

    सबसे पहले चेक करें इंटरनेट स्पीड

    अगर आपका इंटरनेट या वाई-फाई (WiFi) स्लो चज रहा है तो सबसे पहले उसकी स्पीड चेक करें। इसके लिए आपको स्पीड टेस्टिंग (Speed test) वेबसाइट speedtest.net या fast.com का उपयोग कर सकते हैं। यहां आपको ऑटोमेटिकली आपके इंटरनेट की डाउनलोड और अपलोड स्पीड दिख जाएगी।
    ऐसे करें वाई-फाई की स्पीड को फास्ट

    WiFi स्लो चल रहा है तो पहले चेक करें कि उसमें कितने डिवाइसेज कनेक्ट हैं। क्योंकि कई बार डिवाइसेज की संख्या ज्यादा होने पर भी स्पीड कम हो जाती है। अगर आप वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं तो आप एक बार अपने सर्विस प्रोवाइडर से बात करके बेहतर प्लान के बारे में पता कर लें।

    इसके अलावा अक्सर पूरे​ दिन ऑनलाइन रहने के कारण भी वाई-फाई राउटर गर्म हो जाता है तो कोशिश करें कि उसे थोड़ी देर के लिए ऑफ कर दें। या फिर राउटर को रिबूट भी कर सकते हैं।

    अक्सर वाई-फाई से कनेक्ट होने पर डिवाइस अपडेट होता है। ऐसे में चेक करें कि अगर आपका भी कोई डिवाइस वाई-फाई कनेक्ट पर अपडेट हो रहा है तो अन्य डिवाइसेज की स्पीड अपने आप ही कम हो जाएगी। कोशिश करें कि यह अपडेट वाला फ्री होने पर किया जाए। ताकि वाई-फाई पर भी लोड न पड़े।

    कई बार काम करते हुए आप यह भूल जाते हैं कि वाई-फाई में मिलने वाला डेली डाटा खत्म भी हो सकता है और इसकी वजह से भी स्पीड कम हो जाती है। ऐसे में पहले अपना काम निपटा लें, उसके बाद गेमिंग व मूवी का मजा लें।

    Share:

    हाथरस केसः PFI कार्यकर्ताओं से ED करेगी आज पूछताछ

    Wed Oct 14 , 2020
    नई दिल्ली। हाथरस कांड में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच का आज दूसरा दिन है। पहले दिन कई घंटे की जांच पड़ताल हो चुकी है। वहीं, इस घटना के बहाने दंगों की साजिश के मामले में गिरफ्तार चार पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) सदस्यों से आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पूछताछ करने वाली है। दंगों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved