• img-fluid

    बुधवार के दिन करें ये विशेष उपाय, श्री गणेश की होगी आसीम कृपा

  • April 14, 2021

    आज का दिन बुधवार (Wednesday) है और आज का दिन विघ्‍नों को दूर करने वाले भगवान श्री गणेश जी पूजा के लिए समर्पित है । बुधवार के दिन भक्‍त संपूर्ण विधि विधान से भगवान गणेश (Lord Ganesha) की पूजा करतें हैं । विघ्‍नहर्ता श्री गणेश भक्तों पर प्रसन्न होकर उनके दुखों को हरते हैं और उनकी सभी मनोकामनाएं (Wishes) पूरी करते हैं। भगवान गणेश खुद रिद्धि-सिद्धि (riddhi-siddhi) के दाता और शुभ-लाभ (Good Luck) के प्रदाता हैं। वह भक्‍तों की बाधा, सकंट, रोग-दोष और दरिद्रता को दूर करते हैं। कहा जाता है कि बुधवार को गणेश जी की पूजा और कुछ उपाय करने से समस्‍याएं ( problems) दूर होती हैं। आज इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बतानें जा रहें भगवान श्री गणेश को प्रसन्‍न करने के कूछ उपाय तो आइये जानतें हैं…

     ऐसा माना जाता है कि भगवान श्री राम (Lord Shri Ram) ने भी रावण पर विजय पाने के लिए शमी की पूजा की थी। शमी गणेश जी को अत्यंत प्रिय है। शमी के कुछ पत्ते नियमित गणेश जी को अर्पित करें। कहते हैं कि ऐसा करने से घर में धन और सुख की वृद्धि होती है।

    [relpot]
    बुधवार के दिन सुबह स्नान पूजा करके गणेश जी को गिन कर पांच दूर्वा (green grass) अर्पित करें। दुर्वा गणेश जी के मस्तक पर रखना चाहिए। चरणों में दुर्वा न रखें। दुर्वा अर्पित करते हुए यह मंत्र बोलें- ‘इदं दुर्वादलं ऊं गं गणपतये नमः

    भगवान गणेश को प्रसन्न करने के लिए पवित्र चावल (Pure rice) अर्पित करें। पवित्र चावल उसे कहा जाता है जो टूटा हुआ नहीं होता। उबले हुए धन से तैयार चावल का पूजा में इस्तेमाल न करें। सूखा चावल गणेश जी को न चढ़ाएं। चावल का पहले गीला करें फिर, ‘इदं अक्षतम् ऊं गं गणपतये नमः’ मंत्र बोलते हुए तीन बार गणेश जी को चावल चढ़ाएं।

    सिंदूर की लाली गणेश जी को बहुत पसंद है। गणेश जी की प्रसन्नता के लिए लाल सिंदूर (Red vermilion) का तिलक लगाएं। मान्यता है कि गणेश जी को तिलक लगाने के बाद अपने माथे पर सिंदूर का तिलक जरूर लगाएं। इससे गणेश जी की कृपा प्राप्त होती है। कहते हैं कि इससे आर्थिक क्षेत्र (economic sector) में आने वाली परेशानी और विघ्न से गणेश जी रक्षा करते हैं।

    गणेश जी का एक दांत परशुराम जी ( Parashuram) से युद्ध में टूट गया था। इससे अन्य चीजों को खाने में गणेश जी को तकलीफ होती है, क्योंकि उन्हें चबाना पड़ता है। मोदक काफी मुलायम होता है जिससे इसे चबाना नहीं पड़ता है। यह मुंह में जाते ही घुल जाता है। इसलिए गणेश जी को मोदक (Modak) बहुत ही प्रिय हैं। मोदक का भोग लगाने से भगवान गणेश (Lord Ganesha) बहुत जल्दी खुश होते हैं और अपने भक्तों की मनोकामना पूरी करते हैं। (Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य जानकारी पर आधारित हैं।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    युवाओं में तेजी से फैलता संक्रमण और बढ़ रही मौत

    Wed Apr 14 , 2021
      86 फीसदी से ज्यादा हो गई मौत… 41 से 60 साल की उम्र के लोग आए चपेट में… फिर भी वैक्सीनेशन की मंजूरी नहीं इंदौर। पिछले दिनों अग्निबाण ने यह खुलासा भी किया था कि बीते एक साल में इंदौर में ही जितने कोरोना संक्रमित (Corona infected) मरीज मिले हैं उनमें 41 से 60 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved