आज यानि 12 अप्रैल मनाई जा रही है सोमवती अमावस्या और हिदु धर्म में सोमवती अमावस्या का विशेष महत्व है। सोमवती अमावस्या भगवान शिव (Lord Shiva) की पूजा के लिए समर्पित है। भक्त आज के दिन देवो के देव महादेव और माता पार्वती की संपूर्ण विधि विधान से पूजा-अर्चना करतें है । आज लोग पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए दान-पुण्य और पिंडदान करेंगे। कुछ लोग आज पीपल के पेड़ की पूजा भी कर रहे हैं। सोमवती अमावस्या आज सुबह 08:00 बजे तक ही रहेगी। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, आज के दिन स्नान, दान और मौन रहने से कई गुना पुण्य मिलता है। आज इस लेख के माध्यम से हम आपको बतानें जा रहें हैं सोमवती आमावस्या के कूछ उपाय जिन्हें करना शुभ माना गया है ।
अगर ज्योतिषशास्त्र की मानें तो सोमवती अमावस्या (Somvati amavasya) के दिन कोई इंसान मौन रहे और सुबह सुबह स्नान करके इस अनुष्ठान का पालन करे तो उसे हजार गोदान का फल प्राप्त होता है। इसके अतिरिक्त अगर पीपल के पेड़ और भगवान विष्णु (Lord vishnu) का पूजन भी किया जाए तो जीवन के सभी संकट और बाधाएं दूर हो जाते हैं। पीपल के पूजन के दौरान 108 परिक्रमाएं करना उत्तम होगा और फिर अपने जीवन की समस्या के बारे में सोचते हुए उसे दूर करने के लिए आशीर्वाद मांगें।
मान्यता के अनुसार सोमवती अमावस्या (Somvati amavasya) ओंकार मंत्र का जाप करना इस दिन अत्यंत फलदायक होता है और इससे मनोवांछित कामनाओं की पूर्ति भी होती है। उपाय के तौर पर रोटी पर तिल का तेल (Sesame oil)लगाकर काले कुत्ते को खिलाने से भी करियर से जुड़ी बाधाएं दूर हो सकती हैं।
सोमवती अमावस्या पर निकट के किसी शिवमंदिर में जाकर शिवलिंग पर जल व बिल्वपत्र चढ़ाए। इसके बाद वहीं बैठकर ऊँ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे कालसर्पयोग दोष का असर खत्म हो जाता है।
अगर बहुत प्रयासों के बाद भी किसी व्यक्ति के जीवन में धन का संचय नहीं हो पा रहा है और हमेशा परेशानी बनी रहती है तो कहीं ना कहीं धन का खर्च लगा रहता है तो ज्योतिषशास्त्र (Astrology) के अनुसार तुलसी मां की पूजा से यह परेशानी दूर हो सकती है। तुलसी के पौधे (Basil plant) पर पूरी श्रद्धा से जल और फूल सुबह स्नान करने के बाद अर्पित करें।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved