• img-fluid

    बुधवार के दिन करें ये उपाय, घर में बनी रहेगी सुख शांति

  • February 24, 2021

    आज का दिन बुधवार (Wednesday) है जो एक पावन दिन है और आप तो जानते ही हैं कि आज का दिन शुभकर्ता और विघ्‍नहर्ता श्री गणेश जी (shree Ganesh Ji) को समर्पित है । बुधवार के दिन गणेश जी (shree Ganesh Ji) की अराधना की जाती है। जो भी व्‍यक्ति आज के दिन गणेश जी (shree Ganesh Ji) की संपूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना करता है भगवान गणेश (shree Ganesh Ji) उसके जीवन में सुख शांति और खुशहाली प्रदान करतें हैं । आज इस लेख के माध्‍यम से कूछ सरल उपाय जिनको करने से घर संख शांति बनी रहती है । इसके अलाव आपको आर्थि‍क लाभ के साथ उन्नति भी देंगे।

    बुधवार (Wednesday) का दिन विशेष रूप से गणेश जी (shree Ganesh Ji) का होता है इसीलिए आपको इस दिन गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना विशेष लाभ देगा।

    इसके अलावा आप गणेश मंदिर जाकर उन्हें दूर्वा अर्पित करें और लड्डू का भोग जरूर लगाएं।

    बुधवार (Wednesday) को पहले किन्नरों को कुछ पैसे दान दें, फिर कुछ पैसे उनसे उनके पास से आशीर्वाद के रूप में ले लें और उन पैसों को पूजा के स्थान पर रखकर धूपबत्ती दिखाएं और हरे कपड़े में लपेटकर धन वाले स्थान पर रख दें। इससे धन में बरकत आएगी

    अगर आप कोई तांत्रिक उपाय करना चाहें तो ये भी कर सकते हैं कि बुधवार (Wednesday) के दिन 7 साबुत कौड़ियां लें। कौड़ियां बाजार में पूजन सामग्री की दुकानों पर आसानी से मिल जाती हैं। इसके साथ ही एक मुट्ठी हरे खड़े मूंग लें और दोनों को एक हरे कपड़े में बांधकर चुपचाप किसी मंदिर की सीढ़ियों पर रख आएं। लेकिन ध्यान रखें कि इस संबंध में किसी को कुछ न बताएं और पूरी आस्था रखें।



    बुधवार (Wednesday) के दिन सवा पाव मूंग उबालकर उसमें घी और शकर मिलाकर गाय को खिलाएं। इससे जल्द ही कर्ज से मुक्ति मिलती है।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    कोरोना से हार गए पंजाबी गायक सरदूल सिंकदर, प्राइवेट अस्‍पताल में दम तोड़ा

    Wed Feb 24 , 2021
    चंडीगढ़। पंजाब के मशहूर गायक सरदूल सिकंदर का बुधवार को देहांत हो गया। वह साठ साल के थे। उन्होंने मोहाली के एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली। वह काफी दिनों से बीमार चल रहे थे। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से उनका इलाज चल रहा था। इसकी वजह से उनकी तबीयत ज्यादा खराब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved