आज का दिन गुरूवार है जो एक पावन दिन है और हिंदु धार्मिक मान्यता के अनुसार गुरूवार (Thursday) का दिन भगवान विष्णु (Lord vishnu) की पूजा के लिए विशेष रूप से समर्पित है । कहा जाता है कि सच्चे मन व संपूर्ण विधि विधान से पूजा करने वाले भक्तों की सभी मनोकामनाएं भगवान विष्णु जरूर पूरा करते हैं। हिंदू धर्म शास्त्र (Hindu theology) के अनुसार गुरुवार को भगवान विष्णु की विधिवत पूजा करने से जीवन के सभी संकटों से छुटकारा मिलता है। भगवान विष्णु (Lord vishnu) जगत के पालनहार कहलाते हैं। मान्यता है कि गुरुवार के दिन अगर भक्त विष्णु जी की विधिवत पूजा करते हैं तो उनके जीवन में किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं रहती है। इस दिन की गई पूजा से आप भगवान विष्णु (Lord vishnu) को प्रसन्न करने के साथ ही देवग्रह गुरु को भी प्रसन्न कर सकते हैं । आज हम इस लेख के माध्यम से आपको बतानें जा रहें हैं कि गुरूवार के दिन इन बातों का जरूर ध्यान रखें भगवान विष्णु की आप पर हो सकती है कृपा तो आइये जानतें हैं ….
गुरुवार (Thursday) के दिन नाखून काटना, बाल कटवाना, दाढ़ी बनाना मना होता है. ऐसी मान्यता है कि गुरुवार के दिन ये सारे काम करने से गुरु ग्रह कमजोर होने लगते हैं और गुरु के कमजोर होते ही धन की वृद्धि रुक जाती है और काम के क्षेत्र में रुकावटें आने लगती हैं. साथ ही गुरुवार के दिन महिलाओं को बाल धोने और कपड़े धोने से भी मना किया जाता है. इसके अलावा गुरुवार (Thursday) के दिन घर से कबाड़ की चीजें भी बाहर नहीं निकालनी चाहिए ।
गुरुवार (Thursday) के दिन पीपल (Ficus religiosa) का पत्ता लें और उसे धोकर शुद्ध करें। फिर गंगाजल से भी इसे पवित्र करें। इस पर रोली से ओम श्रीं ह्रीं श्रीं नमः लिखें। फिर इसे सुखा लें। सूखने के बाद इसे पर्स में रख लें। साथ ही मां लक्ष्मी के स्वरूप अंकित चांदी का एक सिक्का भी अपने पर्स में रख लें। ऐसा करने से कभी व्यक्ति को पैसों की कमी नहीं रहती है।
तांबे के पत्र पर कुबेर यंत्र (Kubera Yantra) अथवा श्री यंत्र अंकित कराएं और उसे पर्स में रख लें। इसके अलावा गोमती चक्र, कौड़ी, केसर और हल्दी के टुकड़े में से कोई एक चीज अपने पर्स में रखें। इससे समृद्धि बनी रहती है।
गुरुवार (Thursday) के दिन केले (Bananas) के पेड़ की पूजा की जाए तो विष्णु जी बेहद प्रसन्न हो जाते हैं। ऐसा करने से व्यक्ति को सुख-समृद्धि, शांति का वरदान प्राप्त होता है। साथ ही संपन्नता भी आती है।
अगर कुंडली में गुरु की स्थिति खराब चल रही हो तो व्यक्ति के विवाह में बाधा आती है। ऐसे में बृहस्पति देव (Jupiter Dev) का व्रत करना चाहिए। साथ ही केले के पेड़ की पूजा भी करनी चाहिए। ऐसा करने से व्यक्ति की कुंडली में गुरुग्रह मजबूत होता है।
गुरुवार के दिन केला खाना वर्जित माना गया है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, केले के वृक्ष में विष्णु जी का वास होता है।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों (Astrologers) , धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved