नई दिल्ली। साल का आखिरी महिना यानी दिसंबर (december) चल रहा है। कुछ ही दिनों बाद नए की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में हर कोई आने वाले साल को बेहतर बनाने के लिए के नए संकल्प ले रहा होगा। हर कोई सोच रहा होगा कि ऐसा क्या किया जाए जिससे उनका आने वाला साल बेहतर हो सके। यदि आप भी नए साल को बेहतर बनाने के लिए सोच रहे हैं, तो आप ज्योतिष (Astrology) के कुछ उपाय (Measure) आजमा कर देख सकते हैं। ज्योतिष के ये उपाय बेहद कारगर माने गए हैं। चलिए जानते हैं उन उपायों के बारे में…
तुलसी
हिंदू धर्म में तुलसी के पौधे (tulsi plant) को बेहद पवित्र माना गया है। कहा जाता है कि तुलसी में मां लक्ष्मी (maa lakshmi) का वास होता है। ऐसे में यदि नए साल में तनाव रहित रहना है, तो दिसंबर खत्म होने पहले घर में तुलसी का पौधा जरूर लगाएं। साथ ही नियमित रूप से नियमों को ध्यान में रखते हुए इसकी सुबह-शाम पूजा करें। इससे हर कार्य में सफलता मिलती है।
गोमती चक्र
कहा जाता है कि जिस घर में गोमती चक्र होता है वहां मां लक्ष्मी विराजमान होती हैं। ये सुख, समृद्धि, स्वास्थ, धन लाभ (prosperity, health, wealth gain) देता है और बुरे प्रभावों पूरे परिवार की रक्षा करता है। ऐसे में दिसंबर खत्म होने पहले घर में गोमती चक्र जरूर ले आएं। इसे अभिमंत्रित करके धन के स्थान पर रखने से सालभर बरकत बनी रहती है।
दक्षिणावर्ती शंख
दक्षिणावर्ती शंख समुद्र मंथन (Southern conch shell churning) से निकले 14 रत्नों में से एक है। दिसंबर खत्म होने से पहले इसे खरीदकर शुभ मुहूर्त में विधिवत पूजा (Worship) करें और फिर लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी या धन स्थान पर रख दें। इससे सौभाग्य का आगमन होता है। साथ ही ये लक्ष्मी को भी आकर्षित करता है।
लाफिंग बुद्धा
वास्तु शास्त्र के अनुसार, लाफिंग बुद्धा (laughing buddha) घर में रखना बेहद शुभ होता है। जहां लाफिंग बुद्धा की मूर्ति होती है वहां सदा सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। इस मूर्ति को आप घर-दुकान के उत्तर पूर्व दिशा में रख सकते हैं।
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इस पर किसी भी प्रकार का दावा नही करतें हैं ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved