नई दिल्ली: चैत्र नवरात्रि (Chaitra Navratri) शुरू होते ही एक अलग ही माहौल बन जाता है. इन नौ दिनों में माता रानी के नौ स्वरूपों (Nine Awatara) की पूजा-अर्चना होती है और भक्त व्रत भी रखते हैं. चैत्र की नवरात्रि (Chaitra Navratri) वह समय होता है जब माता रानी अपना आशीर्वाद देने के लिए खुद हमारे घर में विराजमान होती हैं. आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. इसी दिन से हिंदू नववर्ष (Hindu New Year) का आगाज भी हो जाता है. चैत्र नवरात्रि के दौरान कुछ ऐसे उपाय हैं जिन्हें करने से आपके घर में सुख समृद्धि बनी रहेगी साथ ही नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव खत्म हो जाएगा.
अगर आप नौकरी पेशा से जुड़े हुए हैं, आप चाहते है कि नौकरी में प्रमोशन मिले या इंक्रीमेंट लगे, तो आप नवरात्रि के दौरान गंगा जल से भरे कलश में लाल और पीले फुल डालकर मां दूर्गा के प्रतिमा पर अर्पिति करें. इसके पश्चात उस कलश को अपने कार्यस्थल पर ईशान कोण यानी उत्तर-पूर्व दिशे में रख दें. अगर उस कलश को ऑफिस में रखना संभव नहीं है, तो आप उस जल से अपने बैठने वाले स्थान पर छिड़ककर पवित्र कर लें. ऐसा करने से ऑफिस के अधिकारियों से मधुर संबंध बनेंगे और आपके नौकरी में प्रमोशन के चांस बन जाएंगे.
नवरात्रि के दौरान गुलाब के फुल मां दुर्गा (Maa Durga) को प्रतिदिन अर्पित करें, ऐसा करने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और आय के स्रोतों में वृद्धि होती है. अगर आप व्यापारिक संस्थान, कारोबार से जुड़े हुए हैं, और आपके व्यवसाय में तरक्की नहीं हो रही है आप परेशान हैं, तो यह उपाय आपकी भरपूर मदद कर सकता है. आप पीतल के बर्तन में गंगा जल भरकर उसमें लाल और पीले पुष्प डालकर अपने ऑफिस के उत्तर पूर्व दिशा में रख दें, इसेसे आपके कार्यक्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा. और व्यापार में उन्नति होगी.
नवरात्रि के दौरान प्रतिदिन सुबह शाम अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान, घर, और ऑफिस के मंदिर(पूजा स्थान) में घी का दीपक जलाएं, दीपक जलाते समय चार लौंग डाल दें. ऐसा करने से आपके बिजनेस, नौकरी में तरक्की के योग बनने शुरू हो जाएंगे. अगर आपका लंबे समय से कोई काम अटका हुआ है, तो आप नवरात्रि के दौरान हर दिन लाल चुनरी में पंचमेवा रखकर चढ़ाएं, जिसके बाद इस प्रसाद को ग्रहण करें. ऐसा करने से अटके हुए कार्य के पूरा होने के योग बन जाते हैं. घर में नवरात्रि के दौरान चांदी से निर्मित स्वास्तिक, हाथी, दीपक, कलश, श्रीयंत्र, को खरीदकर माता रानी के चरणों में अर्पित करें और नवरात्रि के आखिरी दिन यानी 10 अप्रैल को उसे गुलाबी कपड़े में बांध कर अपनी तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से घर में कभी आर्थिक तंगी नहीं आती है और हमेशा धन-समृद्धि बनी रहती है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved