img-fluid

हरियाली अमावस्या के दिन करें ये खास उपाय, पितृदोष से मिलेगी मुक्ति, आएंगी खुशियां

July 25, 2022

नई दिल्‍ली। सावन की हरियाली अमावस्या (Hariyali Amavasya) 28 जुलाई 2022 को है. अमावस्या पर स्नान-दान, पितृ शांति (paternal peace) के लिए तर्पण आदि करना बहुत फलदायी माना जाता है. हर माह की अमावस्या का विशेष महत्व है लेकिन सावन की हरियाली अमावस्या पर पूर्वजों (ancestors) के निमित कुछ कार्य के अतिरिक्त पौधारोपण(plantation) का भी विधान है. मान्यता है कि हरियाली अमावस्या पर कुछ खास कार्य करने से जीवन में खुशहाली आ सकती है. आइए जानते हैं कौन से हैं वो काम.


पौधारोपण
हरियाली अमावस्या पर पौधे लगाने की परंपरा है. मान्यता है इस दिन वृक्षारोपण कर उन पौधों की देखभाल का संकल्प लेने से पितृदोष समाप्त (paternalism ended) होता है. इस दिन आंवला, पीपल, नीम, तुलसी, वटवृक्ष का पेड़ लगाने से पुण्य फल मिलता है.

पितृ शांति
कुंडली में पितृदोष होने से जातक का जीवन तनाव युक्त रहता है. मांगलिक कार्यो में बाधाएं आती है. ऐसे में अमावस्या पर पितरों की शांति दक्षिणाभिमुख होकर तर्पण करना चाहिए. इससे पितृ दोष से मुक्ति मिलती है.इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान के बाद तर्पण करें और फिर पितृसूक्त का पाठ करें.

दीपदान
हरियाली अमावस्या पर दीपदान करने से मां लक्ष्मी की कृपा मिलती है. घर में सुख समृद्धि आती है. इस दिन शनिदेव के समक्ष दीपक लगाकर उनकी आराधना करें. साथ ही आटे के दीपक जलाकर नदी में प्रवाहित करें. इससे जीवन से अंधकार मिटते हैं और खुशियों का आगमन होता है.

अन्नदान
हरियाली अमावस्या पर अन्न दान से पूर्वजों की आत्मा तृप्त होती है. इस दिन किसी जरूरतमंदों को चावल, गेहूं, ज्वार की धानि का दान करना चाहिए. साथ ही किसी ब्राह्रणों को भोजन कराएं.

नोट- उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य सूचना के लिए हैं हम इसकी जांच का दावा नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले से संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.

Share:

देश की पहली आदिवासी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज लेंगी शपथ, लोकतंत्र रचेगा इतिहास

Mon Jul 25 , 2022
नई दिल्ली। नवनिर्वाचित राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Newly elected President Draupadi Murmu) जा सोमवार को देश के सर्वोच्च पद (country’s highest Post) की शपथ ग्रहण करेंगी। वह देश की 15वीं और आदिवासी समुदाय (tribal community) से आने वाली पहली महामहिम होंगी। इतना ही नहीं सर्वोच्च पद पर पहुंचने वाली वह स्वतंत्र भारत में जन्मीं पहली शख्सियत […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved