• img-fluid

    रात में सोने से पहले करें ये 3 आसान से योगासन, थकान दूर होने के साथ नींद भी बेहतर आएगी

  • March 05, 2022


    डेस्क: कोरोना (Corona) के बाद जब से वर्क फ्रॉम होम का कल्चर आया, तब से लोगों को इसके कुछ फायदे भी हुए तो कुछ नुकसान भी सहने पड़े. सबसे ज्यादा खामियाजा शरीर को उठाना पड़ा. इसका कारण है कि घंटों एक जगह पर बैठकर लैपटॉप और मोबाइल पर लगे रहने से मांसपेशियों (Muscles) में अकड़न के कारण दर्द की समस्या होने लगी.

    इसके अलावा थकान इतनी ज्यादा, कि रात में चैन की नींद (Sleep) ले पाना भी मुश्किल हो गया. अगर आप भी वर्क फ्रॉम होम के ये साइड इफेक्ट्स झेल रहे हैं, या किसी अन्य कारण से आपको दर्द या रात में नींद न आने की समस्या है, तो आपको रात को सोने से पहले कुछ योगासन (Yogasana) जरूर करने चाहिए. इससे आपके शरीर में लचीलापन आएगा और नींद भी बेहतर आएगी.

    स्पाइनल ट्विस्ट : ये एक्सरसाइज कमर को आराम देने के लिए है. इसे करने के लिए बेड पर सीधे लेट जाएं और अपने दोनों घुटनों को मोड़कर सीने की तरफ लाएं. सामान्य रूप से जितना ला सकते हैं, उतना घुटनों को खींच लें. अब दोनों घुटनों को मोड़ी हुई स्थिति में ही शरीर के दाईं तरफ क्रॉस कर दें. दोनों हाथों को फैलाकर टी पो​जीशन में लेकर आएं. करीब 30 सेकंड तक इसी स्थिति में रहें. इसके बाद सामान्य स्थिति में आ जाएं और यही क्रम बाईं साइड से दोहराएं.


    बालासन : बालासन आपके तनाव को कम करके दिमाग को शांत करता है. इसे करने के लिए पहले बिस्तर पर ही वज्रासन में बैठ जाएं. इसके बाद अपनी सांस को अंदर लेते हुए दोनों हाथों को सीधा सिर के ऊपर ले जाएं और सांस को छोड़ते हुए आगे की ओर झुक जाएं. दोनों हथेलियों को जमीन पर रखें और सिर को दोनों हथेलियों के बीच में रखते हुए जमीन से टिका लें. इस ​बीच सामान्य स्थिति में सांस लेते और छोड़ते रहें. इसके बाद सामान्य मुद्रा में लौट आएं.

    हैप्पी बेबी : कूल्हे और कमर के निचले हिस्से की तकलीफ, कंधे और सिर की परेशानियों को दूर करने के लिए इस आसन को करें. हैप्पी बेबी आपके मूड को भी फ्रेश करने में लाभकारी है. इसके लिए पीठ के बल लेट जाएं और अपने दोनों घुटनों को मोड़ लें. अपने हाथों से दोनों पंजों को पकड़ लें और घुटनों को अपनी छाती की साइड में फर्श लाएं. इस पोजीशन में 30 सेकेंड तक रहें. इसके बाद सामान्य स्थिति में लौट आएं. इसके बाद ये क्रम 4 से 5 बार दोहराएं.

    Share:

    रूस ने विदेशी एंटी टैंक मिसाइल सिस्टम से भरे यूक्रेन के गोदामों को नष्ट किया

    Sat Mar 5 , 2022
    मॉस्को । रूस (Russia) ने घोषणा की है (Announces) कि एक उच्च-सटीक हथियार हमले ने यूक्रेन (Ukraine) के जाइटोमीर शहर (Zytomyr City) में जेवलिन और एनएलएडब्ल्यू मिसाइल सिस्टम से भरे (Full of Foreign Anti-tank Missile Systems) गोदामों (Warehouse) को नष्ट कर दिया (Destroys) । आरटी न्यूज ने अपनी एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी। आरटी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved