डेस्क: फाल्गुन मास की श्रीपंचमी 21 फरवरी यानी आज है. इस महीने की पंचमी को श्रीपदा पंचमी भी कहते हैं. मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए यह तिथि बेहद खास मानी जाती है. दरअसल पंचमी तिथि के देवता कुबेर माने गए हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन कुछ विशेष उपाय करने से धन-वैभव में वृद्धि होती है. आइए जानते हैं कि शाम के वक्त कौन से विशेष उपाय करने चाहिए.
फाल्गुन श्रीपंचमी पर आज शाम करें ये उपाय
शास्त्रों के मुताबिक श्रीपदा पंचमी की शाम मां लक्ष्मी का पूजन करना शुभ होता है. दरअसल सोमवार के दिन श्रीपदा पंचमी का योग बनने के कारण मां लक्ष्मी का पूजन और भी खास माना जा रहा है. ऐसे में सूर्यास्त के बाद मां लक्ष्मी को अबीर अर्पित करें. इसके बाद इसे एक लाल रंग के कपड़े में बांध लें. साथ ही अबीर के साथ लाल रंग का गुलाल भी रखें. इसके बाद ओम् श्रीपदाय नमः का जाप करते हुए इस पोटली को धन रखने वाले स्थान या तिजोरी में रख दें. ऐसा करने से साल भर तक धन की कमी नहीं होगी.
फाल्गुन श्रीपंचमी की पूजा के नियम
मां लक्ष्मी की पूजा करते वक्त सफेद या गुलाबी रंग का वस्त्र पहनकर करना चाहिए. साथ ही मां लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा की पूजा करें जिसमें वो गुबाली कमल के पुष्प पर विराजमान हों और उनके हाथों से धन बरस रहा हो. पूजा के दौराना मां लक्ष्मी को गुलाबी कमल का फूल अर्पित करना लाभकारी साबित होगा. साथ ही स्फटिक की माला पर मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करने से तुरंत लाभ मिलता है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved