• img-fluid

    दिवाली पूर्व करें रमा एकादशी व्रत, लक्ष्मी कृपा के साथ होंगे ये लाभ

  • October 18, 2022

    डेस्क: कार्तिक माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी रमा एकादशी के नाम से प्रसिद्ध है. इस साल रमा एकादशी व्रत 21 अक्टूबर दिन शुक्रवार को है. जैसा कि आपको नाम से ही पता चलता है कि इस एकादशी व्रत का नाम भगवान विष्णु की अर्धांगिनी माता लक्ष्मी के नाम से जुड़ा है. माता लक्ष्मी को रमा भी कहते हैं. रमा एकादशी के अवसर पर व्रत रखने और भगवान विष्णु की पूजा करने का विधान है. हर साल रमा एकादशी व्रत दिवाली से चार या पांच दिन पहले होता है. दिवाली पर माता लक्ष्मी की पूजा होती है, लेकिन उससे पहले आप रमा एकादशी पर भी माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त कर सकते हैं.

    रमा एकादशी व्रत के फायदे
    1. जो व्यक्ति पूरे विधि विधान से रमा एकादशी व्रत रखता है औैर भगवान विष्णु की पूजा करते हैं, उसे धन, वैभव और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है. उस पर माता लक्ष्मी की कृपा होती है.
    2. रमा एकादशी व्रत की कथा में बताया गया है कि राजकुमारी चंद्रभागा के पति शोभन ने जब रमा एकादशी व्रत किया था तो इस व्रत के पुण्य प्रभाव से उसे धन, संपत्ति, वैभव पूर्ण राज्य देवपुर प्राप्त हुआ था.
    3. रमा एकादशी व्रत करने वाले व्यक्ति के ब्रह्म हत्या सहित सभी पाप मिट जाते हैं.
    4. भगवान श्रीकृष्ण ने बताया था कि रमा एकादशी व्रत करने वाला या रमा एकादशी व्रत कथा को सुनने वाला मृत्यु के बाद विष्णु लोक में स्थान प्राप्त करता है. वह पाप रहित हो जाता है.


    रमा एकादशी पर ब्रह्म-शुक्ल योग और शुक्रवार का संयोग
    इस बार रमा एकादशी व्रत शुक्रवार के दिन है, जो माता लक्ष्मी की पूजा का वार है. इस दिन शुक्ल योग सुबह से लेकर शाम 05 बजकर 48 मिनट तक है. उसके बाद से ब्रह्म योग प्रारंभ हो रहा है. ये दोनों ही योग शुभ फल प्रदान करने वाले माने जाते हैं.
    शुक्रवार को रमा एकादशी व्रत के अवसर पर भगवान विष्णु के साथ माता लक्ष्मी की पूजा करें. इससे आपको भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी. साथ ही रमा एकादशी व्रत के पुण्य के साथ शुक्रवार व्रत का भी लाभ प्राप्त होगा.

    रमा एकादशी 2022 मुहूर्त
    रमा एकादशी व्रत की तिथि का प्रारंभ: 20 अक्टूबर, गुरुवार, शाम 04 बजकर 04 मिनट से
    रमा एकादशी व्रत की तिथि का समापन: 21 अक्टूबर, शुक्रवार, शाम 05 बजकर 22 मिट तक
    पूजा का शुभ समय: सुबह 07 बजकर 50 मिनट से सुबह 09 बजकर 15 मिनट तक

    रमा एकादशी व्रत पारण का समय
    रमा एकादशी व्रत का पारण 22 अक्टूबर को सुबह 06 बजकर 26 मिनट से सुबह 08 बजकर 42 मिनट के बीच कर सकते हैं.

    Share:

    विटामिन D की कमी से होने लगता है पैरों में तेज दर्द, इस तरह पहचानें पैर कमजोर होने के संकेत

    Tue Oct 18 , 2022
    डेस्क: कई लोगों की ये शिकायत होती है कि रात में सोते वक्‍त या सुबह उठने के बाद भी उनके पैरों में तेज दर्द महसूस होता है. हर तरह के उपायों के बाद भी ये दर्द जाने का नाम नहीं लेता. मेडिकल न्‍यूज टुडे के मुताबिक, जब हम घर के अंदर अधिक रहते हैं और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved