• img-fluid

    ‘रैली कीजिए… बैठक कीजिए लेकिन दंगा नहीं करना’, पुरुलिया में बोलीं ममता बनर्जी

  • April 07, 2024

    पुरुलिया। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पुरुलिया की चुनावी रैली में बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने सीधे तौर पर तो बीजेपी का नाम नहीं लिया मगर कहा- रैली कीजिए-बैठक कीजिए लेकिन दंगा नहीं करना, दंगा तो वे (BJP) करेंगे। 19 अप्रैल को मतदान हैं, 17 अप्रैल को वे दंगा करेंगे। राम तो आपकों नहीं कहते कि आप दंगा करें लेकिन ये लोग दंगा करेंगे और दंगा करके NIA को राज्य में दाखिल करवाएंगे।”

    ममता बनर्जी ने कहा कि पुरुलिया में हर घर पानी यह मोदी का गारंटी नहीं, बंगाल सरकार की गारंटी है। एनआईए रात के अंधेरे में घर पर घुसा दिया है! रामनवमी आ रहा है एक चॉकलेट बम फूटने से भी एनआईए को घुसा देगा।


    क्या महिलाएं शांत बैठी रहेंगी?
    इससे पहले शनिवार को ममता बनर्जी ने आरोप लगाया कि पूर्व मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर इलाके में ग्रामीणों ने एनआईए के अधिकारियों पर हमला नहीं किया बल्कि एनआईए के अधिकारियों ने ग्रामाणों पर हमला किया।मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों की प्रतिक्रिया को आत्मरक्षा में उठाया गया कदम बताकर उनका बचाव किया। उन्होंने दावा किया कि जांच एजेंसी का दल ‘‘2022 में पटाखों में विस्फोट’’ की एक घटना की जांच के सिलसिले में तड़के ग्रामीणों के घरों में घुस गया। न्होंने कहा, ‘‘अगर वे (एनआईए) रात में उनके घर जाएंगे तो क्या महिलाएं शांत बैठी रहेंगी? वे अपना बचाव करने की कोशिश करेंगी?’’

    Share:

    अखिलेश यादव पहुंचे गाजीपुर, मुख्तार की मौत के बाद अंसारी परिवार से की मुलाकात; दिया बड़ा बयान

    Sun Apr 7 , 2024
    गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव गाजीपुर जिले के मोहम्मदाबाद क्षेत्र में पहुंचे। यहां उन्होंने बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी के परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि अखिलेश यादव की यह मुलाकात अफजाल अंसारी के घर पर हुई, जिसे फाटक के नाम से जाना जाता है। इस दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved