डेस्क: वॉट्सएप का इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग करते हैं. इस एप में चैटिंग के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉल भी किया जा सकता है. इस एप में कभी भी और किसी से भी एक क्लिक पर बात हो जाती है. अक्सर लोग एक ग्रुप बनाते हैं और बेवजह हमको जोड़ देते हैं, जिसमें कईयों को हम जानते भी नहीं हैं. इससे बचने के लिए एक ही ऑप्शन बचता है और वो है ग्रुप लेफ्ट कर देना.
लेकिन ग्रुप छोड़ने पर भी नोटिफिकेशन ग्रुप चैट में चला जाता है कि किसने ग्रुप लेफ्ट किया और इससे आपका नंबर सबकी नजरों में आ जाएगा. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आपको कोई भी ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा. इस ट्रिक के लिए आपका वॉट्सएप अपडेट होना चाहिए. अगर नहीं है तो सबसे पहले आप अपना वॉट्सएप अपडेट करें. आइए आपको बताते हैं इस ट्रिक के बारे में जिससे आपको कोई भी ग्रुप पर एड नहीं कर पाएगा.
ऐसे एक्टिवेट करें फीचर
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved