• img-fluid

    Whatsapp पर क्या आपको भी ग्रुप में बेवजह जोड़ देते हैं लोग? बचना है तो अपनाए ये सिंपल Trick

  • July 26, 2021

    डेस्क: वॉट्सएप का इस्तेमाल भारत में करोड़ों लोग करते हैं. इस एप में चैटिंग के साथ-साथ ऑडियो और वीडियो कॉल भी किया जा सकता है. इस एप में कभी भी और किसी से भी एक क्लिक पर बात हो जाती है. अक्सर लोग एक ग्रुप बनाते हैं और बेवजह हमको जोड़ देते हैं, जिसमें कईयों को हम जानते भी नहीं हैं. इससे बचने के लिए एक ही ऑप्शन बचता है और वो है ग्रुप लेफ्ट कर देना.

    लेकिन ग्रुप छोड़ने पर भी नोटिफिकेशन ग्रुप चैट में चला जाता है कि किसने ग्रुप लेफ्ट किया और इससे आपका नंबर सबकी नजरों में आ जाएगा. आज हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आपको कोई भी ग्रुप में नहीं जोड़ पाएगा. इस ट्रिक के लिए आपका वॉट्सएप अपडेट होना चाहिए. अगर नहीं है तो सबसे पहले आप अपना वॉट्सएप अपडेट करें. आइए आपको बताते हैं इस ट्रिक के बारे में जिससे आपको कोई भी ग्रुप पर एड नहीं कर पाएगा.

    ऐसे एक्टिवेट करें फीचर

    1. सबसे पहले वॉट्सएप ओपन करके सेटिंग्स में जाएं.
    2. सेटिंग्स में आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, लेकिन आपको अकाउंट में जाना है.
    3. अकाउंट में आपके सामने प्राइवेसी, सेक्योरिटी, टू स्टेप वेरिफिकेशन जैसे ऑप्शन आएंगे.
    4. आपको प्राइवेसी पर क्लिक करना होगा. नीचे ही आपको ग्रुप्स का ऑप्शन दिखेगा.
    5. वहां आपको एवरीवन, माय कॉन्टेक्ट्स और नोबडी ऑप्शन नजर आएगा.
    6. यहां डिफॉल्ट में एवरीवन रहता है, जिसका मतलब है कोई भी आपको ग्रुप में एड कर सकता है.
    7. आप इसको चेंज करके माय कॉन्टेक्ट्स कर सकते हैं, मतलब जिसका नंबर आपके मोबाइल में सेव होगा. वही आपको ग्रुप में एड कर पाएगा.
    8. अगर आप नोबडी करेंगे, तो कोई भी आपको ग्रुप में एड नहीं कर पाएगा.

    Share:

    भुवी को 'मैन ऑफ द मैच' मिलने पर जहीर खान ने उठाए सवाल, कहा- ये खिलाड़ी था दावेदार

    Mon Jul 26 , 2021
    नई दिल्ली: भारत ने श्रीलंका को पहले टी20 मुकाबले में 38 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली. भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट पर 164 रन बनाए. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम 18.3 ओवर में 126 […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved