• img-fluid

    रात में फोन चार्जिंग पर लगाकर न सोएं, वरना हो सकती है ऐसी दुर्घटना

    January 03, 2022

    लंदन । क्या आप भी अपने फोन को चार्जिंग (Mobile Phone Charging) पर लगाकर उसे बिस्तर (Bed) पर या तकिए के नीचे रखकर सो जाते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो तुरंत इस आदत को बदल लें वरना किसी भी दिन एक बड़ी दुर्घटना आपका इंतजार कर रही है.

    फोन की ओवरचार्जिंग से जल गई केबल और चादर
    द सन की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक पेज CPR किड्स पर जली हुई आईफोन केबल और बेडशीट की तस्वीर शेयर हो रही है. पोस्ट में बताया जा रहा है कि अगर आप सोते समय अपने सिरहाने या बगल में फोन चार्जिंग पर लगाकर सोते हैं तो फोन में विस्फोट या आग की घटना हो सकती है.

    रिपोर्ट के मुताबिक बेड की चादर, तकिया और गद्दा आग लगने के लिए लिहाज ज्वलनशील होते हैं. ऐसे में जब आप सोते समय फोन को चार्जिंग पर लगाकर सोते हैं तो वे चार्ज होने के बाद ओवरहीट करने लगते हैं. ऐसे में अगर आप फोन को चार्जिंग से नहीं हटाते हैं तो उसमें आग लगने का खतरा बढ़ जाता है.


    रात में फोन चार्जिंग पर लगाकर न सोएं
    रिपोर्ट के मुताबिक लोग सुकून के साथ फोन चार्ज (Mobile Phone Charging) करने के लिए सोने के समय का इस्तेमाल करते हैं लेकिन यह सही तरीका नहीं है. इस गलत से कभी भी फोन में विस्फोट या गद्दे पर आग की घटना हो सकती है. इस बारे में फोन मैन्युफैक्चरर स्पष्ट रूप से अपने पैकेट पर लिखकर बताते हैं लेकिन लोग अक्सर इन चेतावनियों पर ध्यान नहीं देते.

    एक्सपर्ट कहते हैं कि जब आप रात में सो रहे हों तो इस बात को सुनिश्चित कर लें कि प्लग में कोई ऐसी वस्तु न लगी हो, जो ओवरहीट होकर फट सकती हो. इसके साथ ही खराब क्वालिटी वाली केबल लेने से भी बचें. ऐसी केबल जल्दी खराब होती हैं, जिससे आग लगने का खतरा बन जाता है. इसके अलावा, यह जांचना महत्वपूर्ण है कि तार हमेशा अच्छी स्थिति में होते हैं और किसी भी टूट-फूट के लक्षण दिखाते हैं.

    कटी या टूटी हुई केबल न करें यूज
    इस बात का भी ध्यान रखें कि जो केबल आप यूज कर रहे हैं, वह कहीं से भी कटी या टूटी हुई न हो. इस तरह की जली या टूटी केबल या चार्जर शॉर्ट सर्किट की वजह बन सकता है. जिससे आग लगने का खतरा बन जाता है. साथ ही आपको सोते समय करंट लगने का भी खतरा हो सकता है. यह सलाह केवल बच्चे ही नहीं बड़ों पर भी उतनी ही लागू होती है.

    इस फेसबुक पोस्ट को यूजर्स ने 300 से ज्यादा बार शेयर किया है. सैकड़ों लोगों ने अपने दोस्तों और परिवारों को टैग कर इस खतरे से आगाह किया है.

    सोशल मीडिया पर लोग कर रहे सराहना
    लोग इस पोस्ट की सराहना कर रहे हैं. एक फेसबुक यूजर ने कहा, ‘मैं इस बारे में अपनी बेटी को बताया और वह भी इस खतरे को समझ गई. अब वह बेड से दूर पोर्टेबल चार्जर पर फोन और दूसरे गैजेट्स को चार्ज करती है. यह तरीका सुरक्षित भी है और कम तनाव देने वाला भी है.’

    एक अन्य यूजर ने कहा, आप पोर्टेबल चार्जर से चार्ज करके सुरक्षित हो जाते हैं. इसके साथ ही आप अपने फोन की बैटरी की लाइफ को भी बढ़ा लेते हैं.

    Share:

    प्रधानमंत्री Imran Khan की पूर्व पत्नी Reham Khan की कार पर फायरिंग, पूछा- क्या यही है नया पाकिस्तान?

    Mon Jan 3 , 2022
    नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री (Prime Minister) इमरान खान (Imran Khan) की पूर्व पत्नी रेहम खान (Reham Khan) पर कुछ अज्ञात लोगों ने जानलेवा हमला किया है. उन्होंने ट्वीट (Tweet) करते हुए खुद पर हुए हमले की जानकारी दी. कुछ लोगों ने उनकी कार पर फायरिंग करना शुरू कर दिया था, जिससे वह बाल-बाल बची […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved