• img-fluid

    आंख न दिखाएं, निलंबन के बाद भी नहीं समझ आया कैसे रहना है; BJP विधायकों पर भड़के स्पीकर

  • March 09, 2024

    नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा में 15 फरवरी को बजट सेशन की शुरुआत में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान काफी हंगामा मचा. जिस के चलते हंगामा करने के आरोप में स्पीकर ने बीजेपी के 7 विधायकों को निलंबित कर दिया था. हालांकि कोर्ट ने इस फैसले को रद्द करते हुए बीजेपी विधायकों को राहत दी.17 दिन इन विधायकों को निलंबित रखा गया. दिल्ली विधानसभा में इंद्रपुरी में जु्म्मे की नमाज के वायरल वीडियो के साथ- साथ गंदे सीवर का मुद्दा उठाया गया. जिस पर सोमवार को जल बोर्ड के अधिकारियों को बुलाकर जवाब तलब करने का प्रस्ताव पास हुआ.

    विधानसभा में फिर मचा हंगामा
    दिल्ली विधानसभा में 15 फरवरी को बजट सेशन की शुरुआत में उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान काफी हंगामा मचा. जिस के चलते हंगामे करने के आरोप में स्पीकर ने बीजेपी के 7 विधायकों को निलंबित कर दिया था. जिस के बाद कोर्ट के फैसले के बाद निलंबित विधायकों को फिर से संसद की कार्यवाही में शामिल होने का अवसर मिला. लेकिन शनिवार को सभा में फिर से दिल्ली विधानसभा का सत्र 15 मार्च तक के लिए बढ़ाने के प्रस्ताव को लेकर हंगामा मच गया. जिस पर स्पीकर राम निवास गोयल ने निलंबन से वापस आए 7 बीजेपी के विधायको से कहा आंख दिखाकर बात न करे आंख न दिखाए . 17 दिन बाहर रहने के बाद भी समझ नहीं आया कि सदन में कैसे रहना है. निलंबन के बाद हाईकोर्ट से राहत लेकर वापस लौटे विधायकों के नाम बिजेंद्र गुप्ता, ओपी शर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, अजय महावर, अभय वर्मा, अनिल वाजपेयी और जीतेंद्र महाजन है वहीं बीजेपी विधायकों ने आरोप लगाया कि जानबूझकर दिल्ली विधानसभा का सत्र बढ़ा रहे हैं.

    इंद्रपुरी में नमाज के वायरल वीडियो पर चर्चा
    दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि आज दिल्ली के सामने गंभीर समस्या है. जिसमें विधायकों ने अपने अपने इलाकों में सीवर और गंदगी की समस्या है. इसलिए इस पर चर्चा की जाए. नियम 280 के तहत आए सभी प्रश्नों को पढ़ा हुआ माना जाए. आम आदमी पार्टी के विधायक अब्दुल रहमान ने शुक्रवार को इंद्रपुरी में जु्म्मे की नमाज के दौरान सड़क से हटाने के लिए पुलिसकर्मी द्वारा कथित लात मारने का मामला उठाया और आरोपी पुलिसकर्मी को बर्खास्त कर मुकदमा चलाने की मांग की. गंदे पानी और सीवर संबंधी समस्याओं के मुद्दे पर आप विधायक दिलीप पांडेय ने सदन में संकल्प पत्र प्रस्तुत किया और कहा कि जल बोर्ड से जुड़ी इन समस्याओं के निष्पादन के लिए मुख्य सचिव को एक हफ्ते का समय दिया जाए और 15 मार्च की सुबह 11 बजे उन्हें इस सदन में बुलाकर जवाब लिया जाए.


    बीजेपी ने आप पर किया हमला
    बीजेपी विधायक अजय महावर ने अटल जी को याद करते हुए दिल्ली सरकार पर हमला किया. दिल्ली विधानसभा में सफाई और सीवरेज की समस्या पर चर्चा के दौरान बीजेपी विधायक अजय महावर ने कहा कि आज मुझे अटल बिहारी जी की याद आ रही है वो कहते थे मीठा गप गप और कड़वा थू थू. बीजेपी विधायक ने आगे कहा दिल्ली सरकार कामों का क्रेडिट खुद लेती है और डिस्क्रेडिट दूसरे को देती हैं. एक मच्छर मारकर भी अपनी पीठ थपथपाते हैं. लेकिन डिस्क्रेडिट अधिकारियों पर डाल देते हैं. दिल्ली में सरकार किसकी है? जलबोर्ड में समस्याओं का अंबार है, ये सरकार विज्ञापन पर करोड़ो खर्च करती है लेकिन समस्याओं को दूर करने के लिए बजट नहीं है, 72 हजार करोड़ का हिसाब कौन देगा, कोई नई भर्ती नहीं कर रहे. बिलों में गड़बड़ी का जिम्मेदार कौन है इसका जिम्मेदारी कौन लेगा, टैंकर माफिया के हौसले बुलंद है.

    सीवर और गंदे पानी का मुद्दा
    गंदे पानी और सीवर संबंधी समस्याओं के मुद्दे पर आप विधायक दिलीप पांडेय ने सदन में संकल्प पत्र प्रस्तुत किया और कहा कि जल बोर्ड से जुड़ी इन समस्याओं को दूर करने के लिए मुख्य सचिव को एक हफ्ते का समय दिया जाए. 15 मार्च की सुबह 11 बजे उन्हें इस सदन में बुलाकर जवाब लिया जाए. आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पांडे ने कहा कि यह सदन वादा करती है कि दिल्ली के दो करोड़ लोगों के प्रतिनिधित्व वाले शहर के कई हिस्सों में गंदे पानी और सीवर की समस्या सामने आ रही है. इसके निष्पादन की ज़िम्मेदारी जल बोर्ड की है. जल बोर्ड के पोर्टल पर लोगों ने लगातार समस्याओं को साझा किया, लेकिन उनका समाधान नहीं हो पाया. दिल्ली में लोग अमानवीय स्थिति से गुजर रहे हैं. यह सदन प्रस्तावित करता है कि इन समस्याओं के निबटारे के लिए मुख्य सचिव उत्तरदायी होंगे. सदन की तरफ से उन्हें एक हफ्ते का समय दिया जाता है. इस दौरान वे प्रतिदिन शाम 5 बजे जल मंत्री को स्टेटस रिपोर्ट दें. अगले शुक्रवार, 15 मार्च की सुबह 11 बजे सदन का सत्र बुलाया जाए और मुख्य सचिव यहां आकर इन समस्याओं के समाधान के लिए उठाए गए कदम की जानकारी दें.

    दिल्ली जल मंत्री आतिशी ने क्या कहा
    दिल्ली विधानसभा में सफाई और सीवरेज की खराब स्थिति पर चर्चा का जवाब देते हुए दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने कहा कि मेरे पास पिछले कुछ दिनों से लगातार समस्याओं की शिकायते आ रही है. पिछले 24 घंटे में ही जल बोर्ड से जुड़ी 80 समस्याएं आई. समस्याओं को लेकर मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वो ग्राउंड पर जाएं और हर हफ्ते इंस्पेक्शन की रिपोर्ट दें. लेकिन पिछले 2 महीने से कोई रिपोर्ट नहीं दी गई. ये शर्मनाक है. कल मैंने उन 80 समस्याओं को लेकर दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी को निर्देश दिया कि 48 घंटे में समस्या का समाधान करे. अगले सप्ताह सत्र की कार्यवाही में दिल्ली के चीफ सेक्रेटरी अपना पक्ष रखें. दिल्ली विधानसभा में सोमवार को जल बोर्ड के अधिकारियों को बुलाकर जवाब तलब करने का प्रस्ताव पास हुआ.

    Share:

    हर साल जैसी तालाबंदी आज सुबह भी कर दी गई, दो घंटे पहले ही ताले लटके

    Sat Mar 9 , 2024
    बड़ी संख्या में दोपहर में होने वाली भस्मारती के दर्शन करने वाले श्रद्धालु परेशान होते रहे-अधिकारी एवं वीआईपी लोग सबसे पहले नंदी हाल में परिवार सहित जम गए उज्जैन। हर साल की तरह आज सुबह भी दोपहर में होने वाली भस्मारती के पहले सभी प्रवेश द्वारों पर आम लोगों को धकेला गया और धक्कामुक्की हुई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved