img-fluid

ओटीपी और सीवीसी की जानकारी किसी से साझा न करें : आरबीआई

March 08, 2022

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) (Reserve Bank of India (RBI)) ने लोगों से ओटीपी और सीवीवी (OTP and CVV) जैसी गोपनीय बैंकिंग जानकारियों (Confidential banking details) को किसी के साथ भी साझा नहीं करने को कहा है। आरबीआई ने हाल के वर्षों में डिजिटल धोखाघड़ी के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह अलर्ट जारी किया है।


रिजर्व बैंक ने सोमवार को बैंकिंग धोखाधड़ी पर एक पुस्तिका जारी करते हुए कहा कि धोखेबाज आम लोगों की मेहनत से कमाये पैसे को उड़ाने के लिए नए-नए तरीके आजमा रहे हैं। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है। आरबीआई के मुताबिक वित्तीय प्रौद्योगिकी पारिस्थितिकी का हिस्सा बनने वाले नये लोग इस जालसाजी की गिरफ्त में जल्द आ जाते हैं।

आरबीआई ने जनहित में जारी इस पुस्तिका में वित्तीय धोखाधड़ी के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले तौर-तरीकों का ब्यौरा देने के साथ ही उनसे बचने के तरीके भी सुझाए हैं। इसके मुताबिक लोग कभी भी वित्तीय लेन-देन के दौरान ओटीपी और सीवीवी की जानकारी किसी भी के साथ साझा न करें। रिजर्व बैंक ने अपने बैंक कार्ड का सीवीवी या डिजिटल लेन-देन के वक्त जारी होने वाले ओटीपी की जानकारी अपने परिवार के सदस्यों और दोस्तों तक से भी साझा नहीं करने का सुझाव दिया है।

धोखाधड़ी की शिकायतों के विश्लेषण के आधार पर तैयार इस पुस्तिका में कहा गया है कि बैंक अधिकारी, वित्तीय संस्थान, आरबीआई और दूसरे निकाय कभी भी अपने ग्राहकों से गोपनीय जानकारियां नहीं मांगते हैं। यदि कोई ऐसा करता है तो लोगों को सतर्क हो जाना चाहिए। क्योंकि, आमतौर पर जाने-अनजाने में लोग लेन-देन के दौरान गोपनीय जानकारी देने से आसानी से वित्तीय धोखाधड़ी की चपेट में आ जाते हैं। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

मप्र में मिले कोरोना के 117 नये मामले, दो दिन से कोई मौत नहीं

Tue Mar 8 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों में कोरोना के 117 नये मामले (117 new cases of corona in last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 395 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 40 हजार 172 हो गई है। वहीं, राहत की बात […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved