• img-fluid

    मतदान केन्द्रों पर लाइनें न लगवाएं टोकन बांटें

  • October 14, 2020


    सांवेर उपचुनाव की तैयारियों से चुनाव आयोग खुश, कोरोना गाइड लाइन पर दिया जोर

    इंदौर। भारत निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त ने इंदौर में उच्च स्तरीय बैठक ली, जिसमें इंदौर-उज्जैन के संभाग के 7 जिलों में हो रहे उपचुनावों की तैयारियों की समीक्षा की गई। सांवेर चुनाव के लिए की गई तैयारियों से आयोग संतुष्ट रहा। वहीं कोविड गाइडलाइन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए। मास्क के अलावा मतदान केन्द्रों पर हाथ धोने के लिए पानी, साबुन की व्यवस्था भी रहेगी और जिन केन्द्रों पर अधिक भीड़ हो वहां लाइन लगवाने की बजाय टोकन बांटने के भी निर्देश दिए गए।

    कल दोपहर ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में आयोजित इस समीक्षा बैठक में उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन और मध्यप्रदेश की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीरा राणा के अलावा इंदौर संभागायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, आईजी योगेश देशमुख सहित सातों जिलों के कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह ने सांवेर उपचुनाव के मद्देनजर की गई तैयारियों से आयोग को अवगत करवाया। इस पर संतुष्टि जाहिर की गई। वहीं उज्जैन संभागायुक्त आनंद शर्मा, धार कलेक्टर आलोक सिंह, खंडवा कलेक्टर अनय द्विवेदी, बुरहानपुर कलेक्टर प्रवीण कुमार, देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला व मंदसौर कलेक्टर मनोज पुष्प तथा आगर कलेक्टर अवधेश कुमार शर्मा ने अपने-अपने जिलों में कोरोना के चलते किए गए प्रबंधों, नवाचारों की जानकारी दी। उप निर्वाचन आयुक्त सुदीप जैन ने बताया कि समीक्षा के दौरान कोरोना के चलते किये जा रहे विशेष इंतजामों की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिये कि सभी मतदान केन्द्रों पर एहतियात के रूप में निर्वाचन आयोग के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुरूप सभी आवश्यक प्रबंध अनिवार्य रूप से किये जाये। इसमें किसी भी तरह की कोताही नहीं रखें। मतदान केन्द्रों पर सामाजिक दूरी, सेनिटाइजेशन, ग्लब्स, मास्क, हाथ धोने के लिये पानी तथा साबुन आदि के इंतजाम रखे जाये। मतदान केन्द्रों पर आने वाले कोविड के पॉजिटिव तथा संदिग्ध मरीजों के आईसोलेशन की पृथक से व्यवस्था की जाये। मतदान केन्द्रों पर लम्बी कतार नहीं लगे, इसके लिये प्रतीक्षा स्थल का इंतजाम किया जाये। संभव हो तो टोकन की व्यवस्था भी की जाये। उन्होंने कहा कि कोविड के संबंध में निर्वाचन के लिये जारी दिशा-निर्देशों का प्रभावी पालन सुनिश्चित कराया जाये। उन्होंने शांतिपूर्ण तथा निष्पक्ष रूप से मतदान के लिये किये जा रहे सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि आपराधियों के विरूद्ध प्रभावी रूप से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाये। उन्होंने निर्देश दिये कि निर्वाचन के दौरान प्राप्त प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से निराकृत करते हुये प्रभावी कार्यवाही करें। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर प्रकाश की पर्याप्त व्यवस्था रखने के निर्देश दिये। कोरोना के चलते सुरक्षित मतदान के लिये की जा रही विशेष व्यवस्थाओं का प्रचार-प्रसार भी करें, जिससे की आम मतदाताओं के साथ बुजुर्ग, दिव्यांग और कोरोना के संदिग्ध तथा पॉजिटिव मरीज भय मुक्त वातावरण में मतदान कर सकें। उन्होंने सभी कलेक्टरों से कहा कि अपने-अपने जिलों में जो नवाचार किए जा रहे हैं उसकी जानकारी साझा करें। दूसरी तरफ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनीष सिंह द्वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 211 सांवेर (अजा) में उप चुनाव-2020 हेतु पोस्टल बैलेट डिप्टी कलेक्टर पराग जैन को सांवेर स्थित फेसिलिटेशन सेंटर में पुलिस पर्सनल, होमगार्ड, ड्रायवर, क्लीनर, जेल में निवारक निरोध के अध्यधीन व अन्य पात्र निर्वाचक से पोस्टल बैलेट के द्वारा मतदान कराने, के संबंध में सेक्टर ऑफिसर, क्लस्टर ऑफिसर से समन्वय करते हुये कार्य संपादन हेतु सहायक रिटरर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया गया है।

     

    Share:

    56 प्रत्याशियों ने जमा किए 66 नामांकन पत्र

    Wed Oct 14 , 2020
    भोपाल। विधानसभा उप निर्वाचन 2020 के अंतर्गत प्रदेश के 19 जिलों के 28 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को 28 अभ्यर्थियों के 32 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये गये। इस प्रकार अब तक कुल 56 अभ्यर्थियों ने 66 नाम निर्देशन-पत्र जमा किये हैं। मुरैना जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 6-मुरैना, विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 8-अम्बाह में एक-एक अभ्यर्थी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved