• img-fluid

    Loose Motions: अचानक दस्त लगने पर जरा भी न घबराएं, ऐसे दूर करें परेशानी

  • May 14, 2022


    डेस्क: गर्मियों के मौसम में अक्सर पेट की परेशानियां पैदा हो जाती हैं, जिनमें से एक अचानक दस्त लगना. इससे मल नॉर्मल से ज्यादा पतला हो जाता है. इसके और पेट में दर्द और शरीर में कमजोरी होने लगती है. हालांकि ऐसे हालात में आपको बिलकुल भी घबराना नहीं चाहिए, क्योंकि कई घरेलू नुस्खों की मदद से इस समस्या से छुटकरा पाया जा सकता है.

    दस्त होने पर क्या करें?
    1. दस्त (Loose Motions) की समस्या को आप बिना दवाई खाए दूर करना चाहते हैं तो दादी अम्मा के जमाने के कई उपाय अपना सकते हैं, उम्मीद है कि इससे जल्द आराम मिल जाएगा.

    2. जब दस्त होता है तो इसके साथ शरीर में पानी की कमी होने लगती है, ऐसे में बॉडी को हाइड्रेट रखना जरूरी हो जाता है. इसके लिए आप एक लीटर पानी में 5 चम्मच चीनी और थोड़ा सा नमक मिक्स कर लें. इस घोल को दिनभर थोड़ी-थोड़ी देर में पीते रहें.


    3. अजवाइन एक ऐसा मसाला है जो पेट के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. थोड़ा सा अजवाइन को एक तवे पर 15 मिनट तक हल्की आंच पर भून लें और पानी के साथ इसका सेवन कर लें.

    4. दस्त के दौराना कोई भी ऐसी चीजें न खाएं जिसके डाइजेशन में परेशानी पैदा हो, ज्यादा से ज्यादा हल्के तरल पदार्थ लें इसमें फल का जूसर, नारियल पानी आदि शामिल हैं.

    5. नमक और नींबू (Lemon Juice and Salt) का कॉम्बिनेशन शरीर के लिए काफी फायदेमंद माना जाता है. इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-वायरल गुण पेट को राहत पहुंचा देते हैं.

    6. गर्मियों में दही खाना सेहत के लिए फायदेमंद माना जाता है, क्योंकि इस प्रीबायोटिक फूड से पेट को ठंडक मिलती है, जिससे दस्त की समस्या दूर हो जाती है.

    Share:

    कांग्रेस चिंतन शिविर में पी. चिदम्बरम ने आर्थिक मामले पर मोदी सरकार को घेरा

    Sat May 14 , 2022
    नई दिल्ली । कांग्रेस चिंतन शिविर (Congress Chintan Shivir) के दूसरे दिन मंथन से पहले (Before Churning) पूर्व वित्त मंत्री (Former Finance Minister) पी. चिंदबरम (P. Chidambaram) ने आर्थिक मामले पर (On Economic Matter) मोदी सरकार (Modi Government) को घेरा (Surrounded) । उन्होंने कहा, “सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ रही है। आर्थिक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved