img-fluid

Covid-19 के इन 2 लक्षणों को न करें मामूली समझने की भूल, वैज्ञानिकों ने दी बचने की चेतावनी

May 07, 2022


नई दिल्ली। दुनिया के ज्यादातर हिस्सों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के बीए2 का सब वैरिएंट छाया हुआ है। इस बीच WHO के चीफ टेड्रोस एडहानॉम ने BA.4 व BA.5 सबवेरिएंट को लेकर चिंता व्यक्त की है। बता दें कि ये दोनों सब वेरिएंट इन दिनों दक्षिण अफ्रीका में कोविड-19 संक्रमणों के मामलों में हुई वृद्धि का कारण बन रहे हें। उन्होंने कहा है कि- ‘ कई देशों में हम इस बात से अंजान है कि यह वायरस कैसे म्यूटेट हो रहा है। हम नहीं जानते की आगे क्या होगा’।

ZEO Covid Study app के चीफ प्रोफेसर जिम स्पेक्टर ने यू ट्यूब के जरिए ओमिक्रॉन के दो नए सब वेरिएंट को लेकर चिंता जताई है। प्रो.स्पेक्टर के अनुसार, ‘BA.4 व BA.5 जोखिम का कारण नहीं बनेंगे। अफ्रीका में तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए प्रोफेसर ने ऐसे दो लक्षणों के बारे में चेतावनी दी है, जिनको गंभीरता से लेने की जरूरत है। बता दें कि पिछले महीने अप्रैल में दक्षिण अफ्रीका के वैज्ञानिकों ने दो नए ओमिक्रॉन सब वेरिएंट का पता लगाया, जिन्हें बीए 4 और बीए 5 के नाम से जाना गया। बीए 4 बीए व 5 को बीए 2 की तुलना में अधिक संक्रामक कहा गया है साथ ही इसमें वैक्सीन से मिली प्रतिरक्षा से बच निकलने की भी क्षमता है।


सुगंध का महसूस न होना : डेल्टा संक्रमणों के दौरान सुगंध महसूस न होना एक सामान्य लक्षण था। डेल्टा वेरिएंट से संक्रमित ज्यादातर लोगों ने अपने रेस्पीरेटरी लक्षणों के साथ श्वसन संबंधी लक्षणों को भी महसूस किया। जिसे एनोस्मिया के रूप में भी जाना जाता है। यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें लोग थोड़े या फिर लंबे समय तक ठीक होने के बाद भी सुगंध महसूस नहीं कर पाते। प्रो.टिम स्पेक्टर के अनुसार, सुगंध न आना कोविड का एक ऐसा लक्षण है, जिसे हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए।

टिनाइटिस : प्रो. स्पेक्टर के अनुसार, टिनाइटिस, जिसे कान बजना भी कहते हैं, ऐसा लक्षण है, जिसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। प्रो.स्पेक्टर और उनकी टीम ने कोविड-19 से प्रभावित लोगों में टिनाइटिस की व्यापकता की जांच के लिए एक सर्वे किया। इसमें पाया गया कि 19 प्रतिशत या कोविड संक्रमित लोगों में से 5 में से 1 को कान की समस्या थी।

​टिनाइटिस के लक्षण : टिनाइटिस के लक्षण हर व्यक्ति में अलग-अलग हो सकते हैं। कुछ के कान में तेज सीटी बजने की आवाज आ सकती है, जबकि कुछ को हल्की सीटी बजने की। गर्जन, घंटी बजना, गूंज, भिनभिनाहट, तेजी से धड़कने, तेजी से किसी चीज के गुजरने की आवाज आना टिनाइटिस के सामान्य लक्षण हैं।

​ओमिक्रॉन के अन्य सामान्य लक्षण : विशेषज्ञों द्वारा ऊपर बताए गए दो लक्षणों के अलावा यहां कोविड से जुड़े अब तक के सबसे आम लक्षणों में बुखार, लगातार खांसी, गला खराब होना, बहती नाक, सिर दर्द, थकान, शरीर दर्द के साथ गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएं शामिल हैं।

Share:

80W की फ्लैश चार्जिंग के साथ लॉन्‍च हुआ iQoo Neo 6 SE स्‍मार्टफोन, जानें कीमत

Sat May 7 , 2022
नई दिल्ली। टेक कपनी iQoo ने चीनी मार्केट में अपना नया iQoo Neo 6 SE स्‍मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। iQoo Neo 6 SE के फीचर्स काफी हद तक iQoo Neo 6 जैसे ही हैं जिसे पिछले महीने चीन में लॉन्च किया गया था। iQoo Neo 6 SE में 120Hz रिफ्रेश रेट वाली एमोलेड डिस्प्ले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved