• img-fluid

    नहाते वक्त भूलकर भी न करें ये गलतियां, बढ़ सकती है हेयरफॉल की समस्‍या

  • April 21, 2022

    नई दिल्‍ली. अगर आपके भी बाल लगातार झड़ रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है. हेयर फॉल (hair fall) छे का कारण उन्हें धोने का गलत तरीका भी हो सकता है. हम देखते हैं कि ज्यादातर लोग स्‍कैल्‍प को ठीक ढंग से क्‍लीन नहीं कर पाते जिसके कारण हेयर फॉलिकल्‍स (hair follicles) में गंदगी जम जाती है और नए बाल नहीं उग पाते हैं और बाल टूटने लगते हैं. इस परेशानी को दूर करने के लिए आपको बाल धोने का सही तरीका जान लेना चाहि‍ए.

    बाल धोने का सही तरीका
    -शैंपू करने से 30 मिनट पहले बालों में तेल लगाएं.
    -इसके बाद आप बालों को अच्‍छी तरह से गीला करें.
    -शैम्‍पू को स्‍कैल्‍प में अच्‍छी तरह से लगाकर मसाज करें.
    -बाल धोने के बाद टिप्‍स पर कंडीशनर लगाकर 2 मिनट बाद सिर को धो लें.
    -अब बाल को नैचुरल हवा (natural air) में सुखा लें.

    बालों को नुकसान पहुंचाने वाली इन गलतियों से बचें
    -बाल धोने के बाद गीले बालों पर कंघी करने से बचना है, क्योंकि इससे बाल कमजोर होकर झड़ने लगते हैं और समय रहते उनकी देखभाल नहीं की गई तो गंजापन का शिकार भी लोग हो सकते हैं.
    -एक हफ्ते में 2 से 3 बार से ज्‍यादा बाल धोने से बचना है, ऐसा करने से भी बाल टूटते हैं और रूखे हो जाते हैं.
    -बाल धोने के तुरंत बाद तेल कभी नहीं लगाना चाहिए, इससे बाल कमजोर होते हैं.
    -सबसे पहले आप बालों को सुखाएं फिर हल्‍की कंघी के बाद कुछ बूंद तेल से स‍िर की माल‍िश करें.


    कंडीशनर इस्तेमाल करने का सही तरीका
    -बाजार में मिनले वाले कंडीशनर की जगह एलोवेरा का इस्‍तेमाल करे.
    -हफ्ते में 2 बार एलोवेरा सिर पर जरूर लगाना चाहिए .
    -बाल धोने के बाद टिप्‍स पर कंडीशनर लगाना है.
    -अब उसे 2 से 3 मिनट लगे रहने दें.
    -फिर पानी से सिर को धो लें.
    -ध्‍यान रखें कि स्‍कैल्‍प में कंडीशनर न लगाएं.

    बाल सुखाने का सही तरीका
    -हेयर ड्रायर की गरम हवा से बाल कमजोर हो जाते हैं.
    -आप कपड़े से झि‍टककर बाल को सुखाना बंद करें, इससे वे टूटने लगते हैं.
    -बालों को सुखाने के लिए नैचुरल हवा ही काफी है.
    -आपके बाल कुछ घंटों में पूरी तरह से सूख जाएंगे.
    -अगर जल्‍दी है तो तौलिए को बालों पर लपेटकर एक्‍सट्रा पानी निकाल लें.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    WhatsApp जल्‍द शुरू करेगा ये नई सर्विस, युजर्स को मैसेज भेजने के लिए देने होंगे पैसे

    Thu Apr 21 , 2022
    नई दिल्ली। व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा मल्टीमीडिया मैसेजिंग (multimedia messaging) एप है। केवल भारत में ही WhatsApp के यूजर्स की संख्या 55 करोड़ से अधिक है। पिछले कुछ महीनों में WhatsApp ने कई सारे बड़े फीचर्स पेश किए हैं जिनमें मल्टी डिवाइस सपोर्ट भी शामिल है। अब खबर है कि मल्टी डिवाइस फीचर सर्विस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved