• img-fluid

    WhatsApp Tips: भूल कर भी न करें ये गलितयां, वरना बैन हो सकता है आपका व्हाट्सएप अकाउंट

    December 15, 2021

    नई दिल्ली। व्हाट्सएप दुनिया का सबसे बड़ा लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। आज बड़े पैमाने पर विश्व भर में इसका इस्तेमाल किया जाता है। जहां एक तरफ व्हाट्सएप ने हमारे काम को और भी आसान बना दिया है, वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग इसका गलत इस्तेमाल करके समाज में अराजकता का माहौल पैदा करने का काम कर रहे हैं। ऐसे में व्हाट्सएप कंपनी ने हाल ही में भारत के करीब 20 लाख से अधिक अकाउंट्स को बैन किया है।

    व्हाट्सएप ने पहले भी सर्विस के नियमों को न मानने पर 30.27 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन किया था। व्हाट्सएप ने ऐसे लोगों को सख्त हिदायत दी है, जो ऐप का दुरुपयोग करके समाज में दंगा भड़काने, फेक न्यूज, भ्रम फैलाने और स्पैम मैसेज करने जैसे काम करते हैं। यदि कोई व्यक्ति व्हाट्सएप की टर्म्स ऑफ सर्विस का पालन नहीं करता है तो उसका अकाउंट तुरंत बैन कर दिया जाएगा।


    व्हाट्सएप अपने यूजर्स को एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जरूर देता है। लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि आप कोई भी आपत्तिजनक चीज साझा कर सकते हैं। व्हाट्सएप ने अपनी अधिकृत वेबसाइट पर कहा है कि यदि कोई भी यूजर नियमानुसार टर्म्स ऑफ सर्विस का उल्लंघन करता है तो उसका अकाउंट प्रतिबंधित कर दिया जाएगा। इसी कड़ी में आइए जानते हैं उन बातों को जिन्हें आपको भूल कर भी व्हाट्सएप पर नहीं करनी चाहिए।

    • फेक अकाउंट बनाने से हो सकता है आपका अकाउंट बैन।
    • थर्ड पार्टी ऐप वॉट्सऐप डेल्टा, जीबी व्हाट्सएप, वॉट्सऐप प्लस जैसे ऐप का इस्तेमाल करने पर हो सकता है खतरा।
    • अधिक लोगों द्वारा ब्लॉक किए जाने पर किया जाएगा आपका अकाउंट प्रतिबंधित।
    • यदि ज्यादा लोगों ने आपके अकाउंट को रिपोर्ट किया तो भी हो सकता है अकाउंट बैन।
    • किसी को भी फेक लिंक्स, मैलवेयर या फिशिंग लिंक सेंड करने से बचें।
    • किसी भी प्रकार के आपत्तिजनक वीडियो को शेयर करने पर आपका व्हाट्सएप अकाउंट बैन हो सकता है।
    • फेक नाम से अकाउंट बनाने से बचें।
    • साथ ही अश्लील क्लिप, धमकी या मानहानि जैसे मैसेज करना भी पड़ सकता है भारी।

    Share:

    हेलिकॉप्टर क्रेश हादसे में घायल ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह जिंदगी से हारे जंग, सात दिन बाद तोड़ा दम

    Wed Dec 15 , 2021
    नई दिल्ली. तमिलनाडु (Tamil Nadu) के कुन्नूर में हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह (Captain Varun Singh) का भी निधन हो गया. 8 दिसंबर को तमिलनाडु के कुन्नूर में सीडीएस बिपिन रावत(CDS Bipin Rawat) का हेलिकॉप्टर क्रैश हुआ था. इस हादसे में बिपिन रावत, उनकी पत्नी समेत 13 लोगों का निधन हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved