• img-fluid

    नहरों की सफाई का नहीं हैं पता, पानी छोडऩे की तैयारी, फिर किसान होंगे बर्बाद

  • October 21, 2022

    • हर साल जगह-जगह से फूटतीं हैं नहरें, खेतों में भराता हैै पानी

    विदिशा। इस बार मानसून कुछ ज्यादा ही मेहरबान रहा जिसका नतीजा यह रहा है कि जिले के तमाम छोटे बड़े डेम फुल हैं और इन डेमों से रवि फसलों को दो बार पानी मिलेगा लेकिन लापरवाह अफसर शाही के चलते नहरों की मरम्मत वक्त पर होना मुश्किल होना नजर आ रहा है। हालांकि कलेक्टर ने नम्बर में नहरों में पानी छोडऩे के लिए कहा है और उसके पहले नहरों की मरम्मत के आदेश दिए हैं।

    तारीखों का ऐलान हो सकता है
    नहरों की मरम्मत और उनके रख रखाव पर हर साल जमकर पैसा खर्च किया जाता है। इसके बाबजूद हर साल नहरें फूटतीं हैं और किसानों की सैकड़ों बीघा में खड़ी फसलें बर्बाद हो जाती हैं। भ्रष्टाचार से हुई नहरों की मरम्मत में होने वाली गड़बड़ी में अब तक कोई बड़ी कार्यवाही नहीं हुई है। इस साल ही अधिकांश नहरों की सफाई और मरम्मत का काम शुरू तक नहीं हुआ है और इन्ही डेमेज नहरों में पानी छोडऩे की तारीखों का ऐलान हो चला है।


    नहरों की साफ सफाई नहीं हुई
    जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक कलेक्टर उमाशंकर भार्गव की अध्यक्षता में गुरूवार को हुई इस बैठक कुरवाई विधायक हरिसिंह सप्रे, विदिशा विधायक शशांक भार्गव के अलावा समिति के अन्य सदस्यगणों सहित जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौजूद रहें। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए कि नहरों की साफ-सफाई व मरम्मत संबंधी कार्य दस नवम्बर के पहला शत प्रतिशत कराया जाना सुनिश्चित हो ताकि किसानो को गेंहू में पहला पानी देने के लिए दस नवम्बर के बाद कभी भी नहरो में पानी छोडा जा सकेगा।

    फोटो सलग्र 7

     

    Share:

    Sadhvi Pragya Thakur ने पीएम आवास के हितग्राहियों को राशि अंतरण पत्रक वितरित किए

    Fri Oct 21 , 2022
    कार्यक्रम में 260 हितग्राहियों के खाते में राशि अतंरित सीहोर। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत दिवाली के उत्सव पर हितग्राहियों को हितलाभ वितरित करने के लिए स्थानीय टॉउन हॉल में कायक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भोपाल सांसद साध्वी प्रज्ञासिंह ठाकुर मु य अतिथि के रूप में स िमलित हुई। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved