• img-fluid

    शरीर में दिखे ये लक्षण तो न करें नजरअंदाज, हार्ट अटैक के खतरे का हो सकता है संकेत

  • September 10, 2024

    WHO के मुताबिक, दुनियाभर में हर साल करीब 1 करोड़ 79 लाख लोगों की मौत दिल की बीमारी के कारण होती है। बता दें कि हार्ट अटैक (दिल का दौरा) आने से पहले शरीर में कुछ लक्षण (heart attack symptoms) दिखाई देने लगते हैं। हार्ट अटैक के लक्षणों (symptoms of heart attack) पर समय रहते ध्यान देकर आप किसी की जान बचा सकते हैं। हालांकि, कुछ साइलेंट हार्ट अटैक भी होते हैं। जो कि काफी ज्यादा खतरनाक होता है, क्योंकि यह बिना लक्षणों के आता है।

    हार्ट एक मस्‍कुलर पंप है जो मुट्ठी से थोड़ा बड़ा होता है ये ही हमारे शरीर में संचार प्रणाली के माध्यम से ब्‍लड पंप करता है ब्‍लड ही ह्दय (Heart) से ऑक्सीजन को शरीर की प्रत्येक कोशिका तक सही समय में ले जाने का काम करता है। आपका हार्ट ऑक्सीजन युक्त ब्‍लड को फेफड़ों से हृदय तक और फिर शरीर के बाकी हिस्सों में पंप करता है हार्ट फांउंडेशन के मुताबिक, जब दिल में कुछ समस्‍या होती है तो रक्त प्रवाह प्रभावित होता है और इससे वह क्षतिग्रस्त होने लगता है अगर लंबे समय तक यह रुकावट बनी रहती है तो यह धीरे-धीरे जानलेवा हो सकती है। ऐसे में रक्त प्रवाह को सही समय पर अगर बहाल ना किया जाए या तुरंत इसका उपचार ना किया जाए तो इससे जान जाने का जोखिम बन जाता है और हार्ट अटैक (Heart Attack ) से मरीज की मौत तक हो सकती है।

    हार्ट अटैक होने से पहले के लक्षण
    सांस लेने में दिक्‍कत
    आपको सांस लेने में किसी प्रकार का अंतर लग रहा है या सांस फूल रही है तो यह भी दिल के दौरे का लक्षण हो सकता है। जब दिल अपना काम सही तरीके से नहीं कर पाता तो फेफड़ों तक सही मात्रा में ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती है। इस वजह से सांस लेने में कठिनाई होने लगती है। अगर आपके साथ भी ऐसा ही कुछ हो रहा है तो बगैर देर किए तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें और जरूरी टेस्‍ट करा लें।



    सीने में बेचैनी या दर्द
    अगर आपके सीने में असहज दबाव, दर्द, सुन्नता निचोड़न, परिपूर्णता या दर्द जैसा महसूस हो रहा है तो इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। अगर यह बेचैनी आपकी बाहो, गर्दन, जबड़े या पीठ तक फैल रही है तो आप सचेत हो जाएं और जितनी जल्‍दी हो सके अस्‍पताल पहुंचें। यह हार्ट अटैक आने के कुछ मिनट या घंटे पहले के लक्षण हैं।

    थकान महसूस होना
    बगैर किसी मेहनत या काम के अगर थकान हो रही है तो यह हार्ट अटैक अलार्म हो सकता है। दरअसल जब हार्ट की धमनियां कोलेस्ट्रॉल के कारण बंद या संकुचित हो जाती हैं तब दिल को अधि‍क मेहनत करने की आवश्यकता होती है जिस वजह से जल्द ही थकान महसूस होने लगती है। ऐसे में अगर आपको रात में अच्छी खासी नींद के बाद भी आलस और थकान का अनुभव हो रहा है तो यह अलार्म हो सकता है।

    चक्‍कर या मितली आना
    अगर आपको दिन में कई बार चक्‍कर आ रहा है, उल्‍टी जैसा महसूस हो रहा है और आप असहज महसूस कर रहे हैं तो यह भी हार्ट अटैक का लक्षण हो सकता है। दरअसल जब आपका हार्ट कमजोर हो जाता है तो उसके द्वारा होने वाला रक्त का संचार भी सीमित हो जाता है। ऐसे में दिमाग तक आवश्यकता के अनुसार ऑक्सीजन नहीं पहुंच पाती। ऐसा होने से चक्कर आना या सिर भारी होना जैसी समस्याएं होने लगती हैं।

    नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य जानकारी के लिए हैं इन्हें किसी प्रोफेशनल डॉक्टर की सलाह के रूप में समझें। कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    रीवा एयरपोर्ट को मिला डीजीसीए का लाइसेंस, मुख्यमंत्री बोले- विकसित मप्र की ओर एक और कदम

    Tue Sep 10 , 2024
    भोपाल। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) वासियों के लिए खुशी की खबर है। रीवा के नवनिर्मित एयरपोर्ट (Rewa Airport) को नागर विमानन निदेशालय (डीजीसीए) (Directorate of Civil Aviation (DGCA)) ने लाइसेंस दे दिया है। आधिकारिक लाइसेंस मिलने के बाद अब रीवा एयरपोर्ट से यात्री उड़ानों के साथ ही मालवाहक उड़ानों का परिचालन हो सकेगा। इस पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved