img-fluid

स्किन में दिखे ये बदलाव तो भूलकर भी न करें नजर अंदाज, हाई कोलेस्ट्रॉल के हो सकते हैं लक्षण

  • April 22, 2025

    नई दिल्‍ली। शरीर में कोलेस्ट्रॉल(Cholesterol ) बढ़ने पर दिल से जुड़ी बीमारी का खतरा रहता है. इसलिए कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल रखना बहुत ही जरूरी होता है. हमारे शरीर में दो तरह के कोलेस्ट्रॉल होते हैं. गुड और बैड कोलेस्ट्रॉल, इन दोनों कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना बहुत ही जरूरी है. कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करने के लिए इनके लक्षणों(Symptoms ) पर ध्यान देने की जरूरत होती है. अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल से जूझ रहे हैं तो आपकी स्किन (your skin) पर इसके लक्षण दिख सकते हैंं. हाई कोलेस्ट्रॉल का समय पर इलाज कराना बहुत ही जरूरी है. आइए जानते हैं कोलेस्ट्रॉल की वजह से स्किन पर दिखने वाले लक्षणों के बारे में-


    कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर शरीर देता है ये संकेत-
    स्किन पर निशान-
    शरीर में कोलेस्ट्रॉल बढ़ने पर स्किन पर निशान नजर आते हैं. यदि आपकी स्किन पर पीले, संतरी रंग के निशान देखने को मिलते हैं तो इसका मतलब साफ है कि आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल लेवल काफी ज्यादा हाई हो चुका है.

    आंखों पर पीले चकत्ते
    आंखों की स्किन पर अगर पीले चकत्ते नजर आते हैं तो यह लक्षण कोलेस्ट्रॉल की ओर इशारा कर सकते हैं. हालांकि, डायबिटीज में भी इस तरह के लक्षण दिख सकते हैं.

    हाथ-पैरों की स्किन में दर्द होना
    ब्लड में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने पर हाथ-पैरों की स्किन पर दर्द और सिहरन जैसा महसूस होता है. अगर आपको इस तरह के लक्षण दिख रहे हैं तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें.

    स्किन पर सूजन
    शरीर में कोलेस्ट्रॉल की मात्रा बढ़ने पर स्किन में सूजन(Skin inflammation) की समस्या हो सकती है. इस समस्या से निजात पाने के लिए तुरंत डॉक्टर से सलाह लें.

    नोट – इस आलेख में दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्‍य सूचनाओं पर आधारित है, हम इसकी जांच या सत्‍यता की पुष्टि नहीं करते हैं. इन्‍हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर ले.

    Share:

    जिद्दी डार्क सर्कल्स नहीं छोड़ रहे पीछा तो अपनाए ये असदार उपाय, मिलेगा खूबसूरत चेहरा

    Tue Apr 22 , 2025
    नई दिल्‍ली। डार्क सर्कल(Dark Circles) होना कोई गंभीर स्वास्थ्य समस्या नहीं है, लेकिन, आंखों के नीचे काले, सूजे हुए छल्ले होने से आप थके हुए और अस्वस्थ दिख सकते हैं. हालांकि कई लोग उन जिद्दी काले घेरों से छुटकारा पाने के लिए घरेलू उपचार आजमा सकते हैं. काले घेरे(Dark Circles) की समस्या पुरुषों और महिलाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved