नई दिल्ली। विटामिन बॉडी (Vitamins) के लिए बेहद जरूरी है. विटामिन की कमी कमी होने पर बॉडी कई सारे इंडिकेशन देती है. डॉक्टर बताते हैं कि विटामिन कई तरह के होते हैं और हर विटामिन का बॉडी में अलग ही महत्व है. क्या आप जानते हैं कि कुछ विटामिन बॉडी के लिए इतने जरूरी है कि जिनके ना होने से या उनकी कमी भर से कैंसर (cancer) जैसी जानलेवा बीमारी पैदा होने का खतरा (hazard) हो जाता है. इसके अलावा और कई सारे लक्षण (Symtums) इस विटामिन की कमी में उभर कर सामने आते हैं. समय रहते ध्यान ना दिया जाए तो परेशानियां अधिक बढ़ सकती हैं. आइए जानते हैं इस विटामिन के बारे में और इसकी पूर्ति बॉडी में कैसे की जा सकती है?
Vitamin D की कमी से Cancer का खतरा अधिक
डॉक्टर बताते हैं कि विटामिन डी बॉडी के लिए बेहद जरूरी है. यह बॉडी की हड्डियों को मजबूत करने का काम करता है, साथ ही इम्यून सिस्टम बेहतर बनाता है. दिल के रोग की संभावना कम होती है. ऑटो इम्यून डिसीज पैदा होने का खतरा कम हो जाता है. इसके अलावा इस विटामिन के बॉडी में होने का जरूरी काम यह है कि यदि इस विटामिन की बॉडी में कमी हो जाए तो कई तरह की कैंसर पैदा होने का खतरा हो जाता है.
ऐसे बढ़ाएं विटामिन डी
संतरा, केला, पपीता और अन्य फल सब्जियों के सेवन से बॉडी में विटामिन डी का लेवल बढ़ाया जा सकता है, इसके अलावा एक नेचुरल मीडियम सूरज सबसे बड़ा विटामिन डी का सोर्स है. डॉक्टर कहते हैं कि आप सुबह में डेली आधा घंटा धूप सेक रहे हैं तो जीवन में विटामिन डी की कमी नहीं हो सकती है.
नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सिर्फ सामान्य सूचना के लिए है हम इसकी जांच या सत्यता की पुष्टि नहीं करते हैं. इन्हें अपनाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved