• img-fluid

    सीने में जलन को भूलकर भी न करें अनदेखा, गंभीर बीमारियों का हो सकता है संकेत

  • May 26, 2022

    नई दिल्‍ली। सीने में जलन (Heart Burn) होने पर एक अजीब सी घबराहट और बेचैनी सी महसूस होने लगती है. छाती के ठीक बीच में कई बार तेज जलन होने लगती है. कई बार हम इसे इग्नोर(ignore) कर देते हैं, लेकिन ज्यादा परेशानी होने पर हार्ट अटैक (heart attack) का डर सताने लगता है. अगर आपको सीने में जलन होती है और ये कई घंटो तक रहती है तो ये गंभीर समस्या हो सकती है. वैसे सीने में जलन की समस्या ऐसे लोगों को ज्यादा होती है जिन्हें गैस्ट्रोसोफेगल रिफल्क्स डिसीज होती है, या जो लोग एंटी- इन्फ्लेमेटरी ड्रग्स (Anti-Inflammatory Drugs) लेते हैं. प्रेगनेंसी में भी महिलाओं को ये परेशानी होती है. कई सीने में जलन होना कुछ नई बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं, जिन्हें लोग समझ नहीं पाते है. ऐसे में आपका ये जानना जरूरी है कि सीने में

    सीने में जलन होने की वजह क्या है?
    सीने में जलन होने के लक्षण
    सीने में काफी तेज जलन होना
    कुछ भी निगलने में मुश्किल होना
    गले में दर्द महसूस होना
    जलन की वजह से उलटी होना
    वजन अचानक से कम हो जाना
    2 सप्ताह तक हार्टबर्न महसूस होना
    गला बैठ जाना

    क्या सीने में जलन हार्ट अटैक का संकेत है?
    कई बार जब सीने में जलन होती है तो हम उसे मामूली समझकर अनदेखा कर देते हैं लेकिन हार्टबर्न अक्सर हार्ट अटैक का भी संकेत होता है. हालांकि आपको ये समझना जरूरी है कि हार्टबर्न और हार्ट अटैक में थोड़ा फर्क है. हार्ट अटैक होने पर आपको सीने में जलन के साथ थोड़े अलग लक्षण महसूस होते हैं. आपकी हार्टबीट काफी तेज हो जाती है, सीने में तेज दर्द महसूस होता है, त्वचा चिपचिपी होने लगती है, जी मिचलाता है और इनडाइजेशन की समस्या हो जाती है. कई बार मुंह का स्वाद कड़वा हो जाता है, लेटने पर दर्द बढ़ता है और खाने के बाद गला जलने लगता है.



    क्या ये सीने में जलन की कैंसर का संकेत है?
    आपको बता दें हार्टबर्न से जुड़ी समस्या कई बार गले या पेट की आंत में कैंसर के कारण भी हो सकती है. दरअसल यह हार्टबर्न पेट के आंत में बहने वाला एसिड कई बार टिशू डैमेज कर देता है और इससे एसोफैगस एडिनोकार्सिनोमा विकसित हो जाता है. इतना ही नहीं हार्टबर्न के कारणों को समय रहते पता लगाकर इलाज ना किया जाए तो बैरेट्स एसोफैगस को ट्रिगर कर सकता है जो कि डाइजेशन सिस्टम में होने वाली एक प्री-कैंसर डिसीज है. इस तरह से हार्टबर्न कैंसर का कारण बन जाता है.

    क्या ये सीने में जलन हायटस हर्निया का संकेत है?
    जब पेट का हिस्सा डायफ्राम में कमजोरी के कारण छाती के निचले हिस्से को ऊपर की तरफ धकेलता है तो इसे हायटस हर्निया कहा जाता है. इस समस्या के बारे में तब ही पता चलता है जब छाती में दर्द या जलन के वक्त जांच करायी जाती है. दरअसल ये दिक्कत 50 से ज्यादा उम्र के लोगों में देखी जाती है. जब तक लक्षण गंभीर ना हो तब तक इसका इलाज कराने की भी जरूरत नहीं पड़ती है. सीने में लगातार जलन बढ़ने पर इसका इलाज जरूर कराएं.

    क्या ये सीने में जलन पेप्टिक अल्सर डिसीज का संकेत है?
    जिन लोगों को पेप्टिक अल्सर डिसीज की परेशानी होती है वह इसे सीने में जलन समझकर नजअंदाज कर देते हैं. हार्टबर्न और पेप्टिक अल्सर डिसीज के लक्षण बिल्कुल एक जैसे होते हैं. इसमें सीने में जलन और दर्द होता है, जी मिचलता है और उल्टी आने लगती है. कई बार इसमें बहुत ज्यादा ब्लीडिंग होने लगती है.

    (Disclaimer: यहां दी गई जानकारी घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों पर आधारित है. इसे अपनाने से पहले चिकित्सीय सलाह जरूर लें. हम इसकी पुष्टि नहीं करते है.)

    Share:

    महाराष्‍ट्र में मंत्री अनिल परब के सात ठिकानों पर ED छापेमारी

    Thu May 26 , 2022
    मुंबई। महाराष्‍ट्र में उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray in Maharashtra) के एक और मंत्री की मुसीबतें बढ़ती दिख रही है, क्‍योंकि प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने गुरुवार को महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के तटीय दापोली इलाके में एक भूमि सौदे में कथित अनियमितताओं के आरोप में परिवहन मंत्री अनिल परब (Transport Minister Anil Parab) के सात ठिकानों पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved