नई दिल्ली। गले में खराश (sore throat) या दर्द है तो इस स्थिति को नजरअंदाज न करें। यह टॉन्सिल के संकेत हो सकते हैं। टॉन्सिल एक ऐसी शारीरिक समस्या है, जिसके कारण लोगों का काफी दर्द सहना पड़ता है। टॉन्सिल एक तरह का इंफेक्शन है, जो गलत खानपान (wrong diet) या साफ सफाई में कमी होने के चलते हो सकता है। इस बीमारी में गले में दर्द या खराश महसूस होती है। इसे सामान्य सर्दी-खांसी (cold cough) या जुकाम मानकर नजरअंदाज करने के बजाए तत्काल डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। टॉन्सिल की गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि इन्फेक्शन से गले के अंदर दाने हो जाते हैं और घाव बनने लगता है। वहीं दवा से आराम नहीं मिलता और दर्द लंबे समय तक बना रहता है तो यह गले में कैंसर का रूप भी ले सकता है। ऐसे में टॉन्सिल(tonsils) को लेकर सतर्क रहें। टॉन्सिल के लक्षणों के बारे में जान इसकी पहचान करना आसान हो जाएगा। वहीं टॉन्सिल किन कारणों से होता है, यह जानकर बीमारी से ग्रसित होने से बचाव किया जा सकता है। अगली स्लाइड्स में जानिए टॉन्सिल के लक्षण, कारण और बचाव के उपाय।
टॉन्सिल क्या है
स्वास्थ्य विशेषज्ञों (health experts) के मुताबिक, टॉन्सिल गले का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो गले के दोनों तरफ होता है। टॉन्सिल का काम बाह्य संक्रमण से शरीर की रक्षा करना होता है। यानी जीवाणुओं को शरीर में प्रवेश करने से रोकने का काम टॉन्सिल ही करता है। हालांकि टॉन्सिल में किसी तरह का इंफेक्शन होने टॉन्सिल बढ़ने लगता है। जिसके कारण पीड़ित को बातचीत करने में भी परेशानी होती है और गले में दर्द रहता है। टॉन्सिल के संक्रमण का अधिक असर बच्चों पर होता है।
टॉन्सिल में इंफेक्शन की वजह
टॉन्सिल में इंफेक्शन होने की वजह मुंह की गंदगी और गलत खानपान हो है। टॉन्सिल में इंफेक्शन की सामान्य खांसी जुकाम के जरिए, बैक्टीरिया के माध्यम से और गले में संक्रमण के माध्यम से होता है।
टॉन्सिल के इंफेक्शन का उपचार
टॉन्सिल का इंफेक्शन(tonsil infection) होने पर नमक के पानी से गरारा करना चाहिए।
गर्म पानी में शहद(Honey) मिलाकर सेवन करने से टॉन्सिल से राहत मिलती है।
अदरक के पानी से भी गरारा किया जा सकता है।
फिटकरी पाउडर को पानी में उबालकर गरारे करने से गले का इंफेक्शन ठीक होता है।
नोट: उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना को लेकर हम किसी तरह का दावा नहीं करता है और न ही जिम्मेदारी लेते है। उपरोक्त लेख में उल्लेखित संबंधित अस्वीकरण- बीमारी के बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर से परामर्श लें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved