भोपाल। कोरोना (Corona) को छुपाएँ नहीं बताएँ। शुरू में ही दवा प्रारंभ होने पर यह बीमारी ठीक हो जाती है, परन्तु विलंब करने पर जानलेवा हो जाती है। सर्दी-जुकाम, खाँसी आदि के मरीज नि:शुल्क मेडिकल किट प्राप्त करें और तुरंत दवाएँ लें। प्रदेश में हर कोविड मरीज (Covid Patient) को इलाज के लिए आवश्यकता अनुसार सामान्य, ऑक्सीजन (Oxygen) एवं आईसीयू (ICU) बिस्तर उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए हर जिले में निरंतर बिस्तर बढ़ाए गए हैं। सभी जिले यह सुनिश्चित करें, कि हर कोविड मरीज़ (Covid Patient) को उपचार के लिए अस्पतालों में बिस्तर मिलें। यह बात मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कोरोना नियंत्रण कोर ग्रुप (Corona Control Core Group) की बैठक में कही। चौहान ने कहा कि कोविड के विरूद्ध अभियान को प्रदेश में जन-आंदोलन बनाया जाए। इसमें समाज के सभी वर्गों को जोड़ा जाए। गाँव-गाँव, शहर-शहर सर्वे कर एक-एक छुपे मरीज की पहचान की जाए तथा उसे दवा देकर स्वस्थ किया जाए। प्रदेश में कुल कोरोना मरीजों में 75फीसदी होम आइसोलेशन (Home Isolation) में हैं तथा 25फीसदी अस्पतालों में है, जिनमें से 14 फीसदी ऑक्सीजन बैड्स (Oxygen Beds) पर, 7 फीसदी आई.सी.यू बैड्स (ICU Beds) पर तथा 4 फीसदी मरीज सामान्य बैड्स (Common beds) पर हैं।
515 कोविड मरीजों को कोविड उपचार योजना का लाभ
मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत वर्तमान में प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती 515 पात्र मरीजों को नि:शुल्क कोविड इलाज का लाभ दिया जा रहा है। इसमें 19 लाख 46 हजार 700 रूपए की राशि आज की तिथि में अस्पतालों को शासन की ओर से दी जाएगी।
लुटेरे अस्पतालों से वापस कराए 16 लाख
प्रदेश में कोविड के इलाज के लिए निजी चिकित्सालयों द्वारा अधिक राशि लिए जाने के कुल 72 प्रकरणों में 15 लाख 97 हजार रूपए की राशि मरीजों के परिजनों को लौटाई गई है और 25 व्यक्तियों के विरूद्ध एफ.आई.आर
दर्ज की गई।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved