• img-fluid

    Omicron को हल्के में लेने की न करें भूल, बचाव के लिए इन तीन बातों का रखें खास ध्यान

  • December 08, 2021

    नई दिल्ली। कोरोना वायरस ने काफी लंबे समय से हर किसी को परेशान करके रखा है, जिसकी वजह से लोगों का जीवन पूरी तरह से पटरी से उतर चुका है। कोरोना के डेल्टा वैरिएंट के केस जैसे-जैसे कम होने लगे, तो हर कोई ये समझने लगा कि शायद अब ये कोरोना वायरस थम जाएगा। लेकिन मौजूदा समय में इसके ओमिक्रॉन वैरिएंट ने फिर से वैज्ञानिकों से लेकर आम आदमी तक को चिंता में डाल दिया है।

    भारत में भी इसके कई केस सामने आ चुके हैं। ऐसे में देश में स्वास्थ्य मंत्रालय पूरी तरह अलर्ट पर है। इन सबके बीच सबसे जरूरी है कि लोग खुद अपना ख्याल रखें, और ये हो सकता है कुछ बातों को हल्के में न लेकर। तो चलिए आपको बताते हैं कि आपको किन बातों का ख्याल रखना चाहिए, ताकि आप कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से बच सकें।


    ये हैं लक्षण:-

    • बहुत ज्यादा थकान होना
    • गले में खराश
    • मांसपेशियों में दर्द होना
    • खांसी-जुकाम आदि

    वैक्सीनेशन जरूर करवाएं
    अगर कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से खुद को और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है, तो आपको कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज जरूर लेनी है। मौजूदा समय में वैक्सीन ही आपको इस वायरस से बचाने में मदद कर सकती है। इसलिए खुद वैक्सीन लें और अपने आसपास के लोगों को भी इस बारे में जागरूक करें।


    मास्क पहनें
    कोरोना वायरस का वैरिएंट चाहे, जो भी हो हमें मास्क जरूर पहनना है। एक अच्छा और साफ-सुथरा मास्क वायरस के कणों को हमारे शरीर में प्रवेश करने से रोकता है। यही नहीं, एक सर्जिकल मास्क और एक कपड़े का मास्क पहनकर लोग डबल मास्किंग भी करते हैं, जिसे काफी कारगर माना जाता है। खुद भी मास्क पहनें और बच्चों को भी मास्क पहनाकर रखें।

    सामाजिक दूरी और हैंड सैनिटाइजर का रखें ध्यान
    पहले तो कोशिश करें कि बेवजह घर से बाहर न निकलें, और अगर बेहद जरूरी काम के लिए आप बाहर जा रहे हैं तो फिर सामाजिक दूरी का ख्याल रखें। दफ्तर, दुकानों, मॉल बस, मेट्रो आदि जगहों पर सामाजिक दूरी का ख्याल रखें। वहीं, घर के बाहर और घर पर आने के बाद भी हैंड सैनिटाइजर जरूर करें।

    Share:

    ED दफ्तर पहुंचीं Jacqueline Fernandez, 200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में होगी पूछताछ

    Wed Dec 8 , 2021
    मुंबई। 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली के प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहुंच गई है। आज उनसे इस मामले पर पूछताछ होगी। ईडी द्वारा दायर की गई चार्जशीट में इस बात की ओर साफ इशारा है कि सुकेश ने जैकलीन पर पानी की तरह पैसा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved