नई दिल्ली। आज के समय में हर एक चीज करना बेहद आसान हो गया है। मतलब ज्यादातर काम तो घर बैठ ही हो जाते हैं, चाहे फिर वो खरीदारी करनी हो या कुछ खाने की चीजें मंगानी हो आदि। वहीं, पैसों का लेनदेन भी काफी आसान हो गया है। एक समय था जब लोगों को अपने ही पैसे के लिए बैंकों में लाइन लगानी पड़ती थी, लेकिन अब पैसे चाहिए तो एटीएम से मिनटों में पैसे निकल जाते हैं।
जबकि ऑनलाइन माध्यम से आप मिनटों में किसी को पैसे भेज सकते हैं। लेकिन जैसे-जैसे ऑनलाइन लेनदेन बढ़ा है, वैसे ही साइबर फ्रॉड भी काफी ज्यादा बढ़ रहा है। जालसाज हर बार कोई न कोई न तरकीब निकालकर लोगों के बैंक खाते से पैसे चुराने का प्लान बनाते रहते हैं। ऐसे में हमें जरूरत है कि हम इन जालसाजों से बचकर रहें। इसके लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ेगा। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में…
ओटीपी-पिन साझा न करें
कई बार ये जालसाज झूठे बैंक वाले बनकर आपसे आपके मोबाइल पर आया हुआ ओटीपी (पैसे निकालने के लिए जरूरी होता है) मांगते हैं। वहीं, कई बार आपसे किसी न किसी बहाने से आपका एटीएम पिन पूछते हैं। लेकिन आपको ध्यान रखना चाहिए कि कभी भी किसी भी स्थिति में बैंक वाले आपसे ये जानकारी नहीं मांगते हैं। इसलिए इसे किसी के भी साथ साझा न करें।
अनजान लिंक्स से सावधान रहें
कई बार आपने देखा होगा कि आपकी ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर पर मैसेज द्वारा कई अनजाने लिंक्स आते हैं, जिनमें आपको पैसों या लॉटरी जैसे लालच दिए जाते हैं। जबकि इन लिंक्स पर क्लिक करने से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है। इसलिए भूलकर भी कभी इन पर क्लिक न करें।
ऐसे कॉल से बचकर रहें
कई बार देखा जाता है कि जालसाज आपको इस बहाने से कॉल करते हैं कि आपका एटीएम कार्ड बंद होने वाला है, तो आप इसे बदलने के लिए अपनी जानकारी दें। ऐसे कॉल की रिपोर्ट तुरंत बैंक या पुलिस में करें। साथ ही बैंक जाकर ही अपने कार्ड बदलने जैसे काम या आधिकारिक कस्टमर केयर नंबर के जरिए ही करें।
कहीं भी जानकारी साझा करने से बचें
कई बार जब हम कोई ऐप डाउनलोड करते हैं या किसी वेबसाइट पर विजिट करते हैं, और अगर ये साइट आपसे आपकी बैंक जानकारी बेवजह मांग रही है। तो ऐसे में आपको सावधान रहना चाहिए, और इन पर कभी अपनी जानकारी साझा नहीं करनी चाहिए। ऐसा करने से आपका बैंक खाता खाली हो सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved