• img-fluid

    बुधवार के दिन भूलकर भी न करें ये 5 गलतियां, होगा अुशभ

  • March 17, 2021

    हिंदु धर्म में वैसे तो हर एक दिन किसी न किसी देवी देवताओं (Gods and Goddesses) का माना जाता है ठीक वैसे ही बुधवार का दिन विशेष रूप से विघ्नहर्ता श्री गणेश भगवान ( Gods Shree Ganesh ) को समर्पित है। भगवान गणेश सभी देवों में प्रथम पूजनीय है कोई भी शुभ कार्य करने से पहले भगवान श्री गणेश ( Gods Shree Ganesh ) को मनाना जरूरी है क्‍योंकि भगवान गणेश ( Gods Shree Ganesh ) अपने भक्तों के हर विघ्न को हर लेते हैं। आपको बता दें कि गणेश जी जहां विराजते हैं, वहां सब कुछ शुभ होता है, ये बुद्धि के देवता है। बुधवार (Wednesday) के दिन भगवान गणेश जी की संपूर्ण विधिवत पूजा अर्चना की जाती है कहतें हैं कि इस दिन गणेश जी की पूजा करने से वे प्रसन्न होते हैं । लेकिन हम जाने अनजाने में इस दिन कुछ गलतियां करते हैं, जिससे हमें नुकसान हो सकता है, इसलिए इस दिन व्यक्ति को कुछ गलतियों को भूलकर भी नहीं करना चाहिए । जानते हैं कि बुधवार के दिन ऐसे कौन से काम हैं जिन्हें न करें।



    बुधवार (Wednesday) के दिन न करें ये काम
    ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, बुधवार के दिन आर्थिक निवेश या सौदा नहीं करना चाहिए। कहते हैं कि ऐसा करने से आर्थिक नुकसान झेलना पड़ सकता है। इसलिए बुधवार के दिन भूलकर भी निवेश नहीं करना चाहिए। निवेश के लिए शुभ दिन शुक्रवार माना जाता है। बुधवार के दिन किसी को उधार पैसे न दें। इससे आपको धन संबंधित परेशानी हो सकती है।

    बुधवार (Wednesday) के दिन किसी कन्या का अपमान नहीं करना चाहिए, इस दिन किसी किन्नर (Shemale) का अपमान तो भूलकर भी न करें नहीं तो आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है। आपको बुधवार के दिन कोई किन्नर (Shemale) दिख जाए तो उसे श्रंगार आदि का सामान दान करना चाहिए।

    कुछ लोग पान खाने के शौकीन होते हैं लेकिन बुधवार (Wednesday) को दिन पान न खाएं, माना जाता है कि इससे धनहानि होती है और आपकी आर्थिक स्थिति खराब होती है।

    बुधवार (Wednesday) के दिन नए जूते-कपड़े नहीं खरीदना चाहिए और न ही नए कपड़े पहनना चाहिए मान्यता है कि ऐसा करने से आपको नुकसान हो सकता है।

    बुधवार (Wednesday) के दिन वैवाहिक जीवन को सुखी और पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं को काले वस्त्र नहीं पहनना चाहिए। इसके साथ ही शादीशुदा महिलाओं को काले रंग के आभूषण भी नहीं पहनने चाहिए।

    नोट- उपरोक्त दी गई जानकारी व सूचना सामान्य उद्देश्य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्न माध्यमों जैसे ज्योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्वयं की जिम्मेंदारी होगी ।

    Share:

    Elections कमीशन ने 5 चुनावी राज्यों में अब तक 331 करोड़ रुपए जब्त किए

    Wed Mar 17 , 2021
    डेस्क। चुनाव आयोग ने बताया है कि आगामी 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले 331 करोड़ रुपए बरामद की गई हैं। चुनावी खर्च निगरानी प्रक्रिया के तहत पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी, इन सभी राज्यों से यह बरामदगी की गई है। चुनाव में काले धन पर रोक लगाने के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved