नई दिल्ली। अधिकाश लोग जमीन पर बैठकर पूजा करते हैं, किन्तु इसी दौरान अनजाने में कुछ ऐसी गलती हो जाती है, जिसका उन्हें अंदाजा नहीं होता। जैसे उनमें से एक है पूजा की सामग्री (material of worship) को जमीन पर रखना व्यक्ति द्वारा की गई यह गलती उन्हें लिए परेशानी का कारण बन जाती है। यहां तक कि पूजा-पाठ (material of worship) करने के दौरान अक्सर कई बार हाथ से कुछ चीज़ें गिर जाती है या कई बार लोग पूजा में इस्तेमाल की जाने वाली चीजों को ज़मीन पर रख देते हैं। वास्तु (Architectural) के अनुसार, इसे घोर अशुभ माना गया है। ऐसी मान्यता है कि इससे पूजा पाठ का कोई मतलब नहीं रह जाता है और वास्तुदोष (architectural defects) पैदा होता है।
भगवान की मूर्ति हमेशा कपड़े पर ही रखे
कई बार लोग सफाई करते समय भगवान जी की मूर्ति या तस्वीर को सीधे जमीन पर रख देते हैं। मगर वास्तु के अनुसार, इससे घर में वास्तुदोष होने के साथ तनाव, आर्थिक परेशानी हो सकती है। ऐसे में इन्हें हमेशा साफ कपड़े और स्थान पर ही रखें।
कुमकुम और पूजा-पाठ की सामग्री
कुमुकम और पूजा-पाठ की सामग्री बेहद ही पवित्र व शुभ मानी जाती है। ऐसे में इन्हें कभी भी गलती से हाथ से गिराएं नहीं। नहीं तो घर में वास्तुदोष होने से नेगेटिविटी बढ़ती है। इसलिए दीपक, फूल, माला, गंगाजल, धूपबत्ती आदि पूजा सामग्री को हमेशा थाली में डालकर किसी ऊंचे स्थान पर रखें।
शंख को कभी गिरने न दें
पूजा के समय शंख बजाने से घर में मौजूद नेगेटिविटी दूर होती है। साथ ही शंख को मां लक्ष्मी का भाई माना जाता है। ऐसे में इसे कभी भी गिरने न दें। नहीं तो माँ लक्ष्मी की नाराज़गी का सामना करना पड़ सकता है।
शिवलिंग को जमीन पर ना रखे
अक्सर लोग मंदिर की सफाई दौरान शिवलिंग को सीधे जमीन पर रख देते हैं। मगर यह घर से बरकत दूर होने का कारण बनता है। ऐसे में भगवान शिव के प्रतीक शिवलिंग को सीधे जमीन पर रखने की जगह हमेशा साफ कपड़े के ऊपर और स्वच्छ जगह पर ही रखें।
कलश को गिरने से बचाएं
किसी भी पूजा में कलश स्थापना जरूर की जाती है। इसके बिना पूजा संभव नहीं होता है। मगर अक्सर कई बारे हाथ से कलश छूट जाता है या लोग इसे जमीन पर रख देते हैं। इस वजह से घेर में वास्तुदोष बनता है। साथ ही धन की देवी लक्ष्मी की नाराज़गी का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में पैसों की किल्लत हो सकती है। इसलिए इस पवित्र कलश को हमेशा थाली में रखें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved